Advertisment

Bribe बदायूं में दस हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

बदायूं के सिविल लाइंस थाने की विवादित पुलिस चौकी खेड़ा नवादा पर एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा। टीम ने हेड कांस्टेबल मनोज भार्गव को दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
YBN manoj bhargav

Photograph - रिश्वत लेने का आरोपी मनोज भार्गव

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बदायूं, वाईबीएन नेटवर्क।

बदायूं के सिविल लाइंस थाने की विवादित पुलिस चौकी खेड़ा नवादा पर एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा। टीम ने हेड कांस्टेबल मनोज भार्गव को दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। संदेह के आधार पर चौकी प्रभारी अनंत को भी पकड़ लिया। टीम दोनों को लेकर बिनावर थाने पहुंची। पूछताछ में चौकी इंचार्ज का कसूर ना पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया। टीम ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत बिनावर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। टीम आरोपी हेड कांस्टेबल को बरेली ले गई। 

जमीन का किया था सौदा 

खेड़ा बुजुर्ग निवासी सादाब पुत्र राहत हुसैन ने कुछ दिनों पहले अपनी जमीन का सौदा किया था। जमीन खरीदने वाले पर सादाब के कुछ रूपये रह गए थे जिसके विवाद का निपटारा कराने के लिए खेड़ा नवादा पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज भार्गव ने पैसा दिलाने के नाम पर 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। दोनों के बीच 10 हजार रूपये में समझौता हो गया। सादाब ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन सेल बरेली में की। बुधवार दोपहर करीब दो बजे टीम ने हेड कांस्टेबल मनोज भार्गव को 10 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें-Kisan Samman Nidhi: 24 फरवरी को PM Modi भागलपुर में करेंगे योजना की किस्त जारी

चौकी पर मची अफरा तफरी 

Advertisment

एंटी करप्शन की टीम सुनियोजित तरीके से चौकी पर पहुंची तो रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल मनोज भार्गव को पकड़ लिया। इस वक्त चौकी प्रभारी भी अपने कार्यालय में मौजूद थे तो संलिप्तता के शक में उनको भी दबोच लिया। दोनों के पकड़े जाने के बाद चौकी पर अफरा तफरी मच गई और अन्य पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।

इसे भी पढ़ें-Tractor Tiranga March: संयुक्त किसान मोर्चा की 26 जनवरी को ऐतिहासिक ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की तैयारी

Advertisment
Advertisment