/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/WDRd5xDJStPnuoRGquzv.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पटना, वाईबीएन नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह आयोजन किसानों के विकास और उनकी खुशहाली पर केंद्रित होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर किसानों को संबोधित करेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रयासों पर चर्चा करेंगे। साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के 'घर' से तेजस्वी की Samvad Yatra : सीवान से 30 जून को शुरू होगा आठवां चरण
Advertisment
बिहार की लगभग 70% आबादी कृषि पर निर्भर
मंगल पांडे ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि देश और राज्य को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इसके लिए किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना बेहद जरूरी है।" मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार की लगभग 70% आबादी कृषि पर निर्भर है। राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चतुर्थ कृषि रोडमैप लागू किया गया है, जिसके तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से कृषि विकास के लिए कार्य हो रहा है।
Advertisment
Advertisment
बजट में सहयोग राशि बढ़ने की उम्मीद
मंगल पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान इस रोडमैप के तहत हुए विकास कार्यों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि "बिहार में कृषि के क्षेत्र में केंद्र सरकार का सहयोग बढ़ाने की जरूरत है और इसके लिए हमने केंद्रीय कृषि मंत्री से भी आग्रह किया है।" कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया गया है कि आगामी बजट 2025-26 में बिहार के कृषि क्षेत्र में अधिक सहायता राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार बिहार के किसानों के लिए बजट में सहयोग राशि बढ़ेगी, जिससे कृषि क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी।"
Advertisment