/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/HwaHoHqBT0bMtrNk7VEk.jpg)
BAZAR Photograph: (x)
आज मंगलवार सुबह 300 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार थोड़ा संभला लेकिन वह लाल निशान को पार नहीं कर सका।
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार
शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार सुबह 300 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Madhabi Buch को Bombay High Court से बड़ी राहत
सेंसेक्स और निफ्टी भी फिसले
दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार थोड़ा संभला लेकिन वह लाल निशान को पार नहीं कर सका। सेंसेक्स 96.01 अंक गिरकर 72,989.93 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी भी 36.65 अंक फिसलकर 22,082.65 पर रहा।
आज बाजार में फिर रही गिरावट
कनाडा और मेक्सिको पर ट्रंप ने प्रस्तावित 25 फीसदी टैरिफ मंगलवार लागू हो गए। इसके अलावा चीन पर 10 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा, जिससे कुल टैरिफ 20 फीसदी हो जाएगा, जिसे भी इन उपायों के साथ लागू किया जाएगा। इस खबर के से एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद यह गिरावट आई।
चीन, कनाडा और मैक्सिको पर अमेरिकी टैरिफ के कारण वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गई, जिससे भारतीय शेयरों में लगातार दसवें सत्र में गिरावट आई। व्यापक बिकवाली के बीच निफ्टी 50 के सात शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए।
आज रुपये का हाल
मंगलवार को भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 87.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ और सोमवार को 87.36 पर बंद हुआ।