Advertisment

Equity Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड का एयूएम मई में बढ़कर रिकॉर्ड 72.2 लाख करोड़ रुपए रहा

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के लिए एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) मई में करीब 4.85 प्रतिशत बढ़कर 72.2 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि अप्रैल में 70 लाख करोड़ रुपए पर था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया की ओर से जारी किए गए डेटा में यह जानकारी दी गई।  

author-image
YBN News
EquityMutualFund

EquityMutualFund Photograph: (ins)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के लिए एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) मई में करीब 4.85 प्रतिशत बढ़कर 72.2 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि अप्रैल में 70 लाख करोड़ रुपए पर था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एम्फी) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए डेटा में यह जानकारी दी गई।  

एयूएम बढ़ने की वजह

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के एयूएम बढ़ने की वजह मई में निफ्टी और सेंसेक्स के मजबूत प्रदर्शन को माना जा रहा है। मई में निफ्टी ने 1.71 प्रतिशत और सेंसेक्स ने 1.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सैपिएंट फिनसर्व के संस्थापक निदेशक अमित बिवलकर ने कहा कि आने वाले समय में भी बाजार की चाल और एसआईपी अनुशासन एयूएम वृद्धि को समर्थन देना जारी रखेगा। मई में एयूएम के आंकड़े अप्रैल की तुलना में मामूली रूप से बढ़े हैं, लेकिन मई 2024 की तुलना में इसमें 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि है।

नए निवेशकों की बढ़ती रुचि

स्मॉलकेस मैनेजर और ग्रोथ इन्वेस्टिंग के संस्थापक नरेंद्र सिंह ने कहा कि ओपन-एंडेड स्कीम का वार्चस्व लगातार बना हुआ है और मई 2024 के मुकाबले इसमें 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखने को मिली है। महीने के दौरान लगभग 11.3 लाख नए फोलियो जोड़े गए, जो म्यूचुअल फंड में नए निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

म्यूचुअल फंड में निवेश

वहीं, एसआईपी इनफ्लो मई में ऑल-टाइम हाई 26,688 करोड़ रुपए पर रहा है। अप्रैल में यह आंकड़ा 26,632 करोड़ रुपए था। मई में एसआईपी योगदान देने वाले खातों की संख्या बढ़कर 8.56 करोड़ हो गई है, जो कि पिछले महीने में 8.38 करोड़ पर थी। एसआईपी का लगातार बढ़ता इनफ्लो दिखाता है कि लोग लंबी अवधि के नजरिए से म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं।

Advertisment

वहीं, एसआईपी के तहत कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट(एयूएम) अप्रैल के 13.90 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 14.61 लाख करोड़ रुपए हो गया है। एसआईपी एयूएम म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल एयूएम का करीब 20.24 प्रतिशत रहा, जबकि अप्रैल में यह 19.9 प्रतिशत था।

Advertisment
Advertisment