/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/gautam-adani-2025-06-24-15-20-54.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिलियनियर उद्योगपति गौतम अडानी ने मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां नकारात्मकता को सच्चाई से ज़्यादा तवज्जो दी जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समूह हर कानूनी प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग दे रहा है और संचालन में अंतरराष्ट्रीय मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है, इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता। वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए अडानी ने कहा कि भारत शांति की कीमत बखूबी जानता है, लेकिन कोई आंख दिखाए है तो उसको उसी की भाषा में जवाब देना भी जानता है। गौतम अडानी के बयान के बाद उनकी कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़त देखी जा रही है।
धूप नहीं, संकट की आग में तपकर...
अडानी ग्रुप के खिलाफ लगातार चल रही जांचों के बीच गौतम अडानी ने कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि अडानी समूह कभी पीछे नहीं हटा। उन्होंने कहा, "सच्चा नेतृत्व मुश्किल हालात में ही आकार लेता है, धूप में नहीं, बल्कि संकट की आग में तपकर।" भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए अडानी ने ऐलान किया कि अगली पांच वर्षों में समूह 15 से 20 अरब डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा, ताकि विकास के अगले चरण की नींव रखी जा सके।
हम बाधाओं से परे सपने देखते हैं
गौतम अडानी ने कहा, "हम एक ऐसे समूह का साक्ष्य हैं, जो बाधाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखता है और हमारा देश हमें हर आने वाले कल में नई संभावनाएं देता है।" गौतम अडानी ने शेयरधारकों से कहा, "वित्त वर्ष 2025 में हमारे आंकड़े मजबूत थे। हमारे सभी क्षेत्रों में हमने ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया। हमने प्रभाव पैदा किया, बदलाव को प्रेरित किया और सबसे महत्वपूर्ण बात, अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को गहरा किया।"
अडानी पावर ने हासिल किया बड़ा लक्ष्य
गौतम अडानी ने बताया, "अडानी पावर ने 100 बिलियन यूनिट उत्पादन को पार कर लिया है। यह ऐसा पैमाना है, जो पहले कभी किसी निजी क्षेत्र की कंपनी ने हासिल नहीं किया। अब यह 2030 तक 31 गीगावाट क्षमता तक पहुंचने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। अदाणी ग्रीन दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहा है। खावड़ा से लेकर दुनिया तक, 2030 तक 50 गीगावाट का हमारा लक्ष्य इस बात का सबूत है तरक्की और पर्यावरण की सुरक्षा साथ-साथ चल सकती है। जब हम अपनी थर्मल, रिन्यूएबल और पंप हाइड्रो उत्पादन क्षमताओं को मिलाते हैं तो हमें 2030 तक 100 गीगावाट क्षमता होने की उम्मीद है।"
समूह का लक्ष्य सिर्फ विस्तार नहीं
एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने यह भी कहा कि समूह का लक्ष्य केवल व्यापार विस्तार नहीं है, बल्कि नए अवसरों का निर्माण करना है। AGM के समापन भाषण में उन्होंने कहा, “हम सिर्फ बिज़नेस नहीं बनाते, हम भारत का भविष्य गढ़ते हैं।” उन्होंने इसे सिर्फ एक प्रेरणादायक वाक्य नहीं, बल्कि एक स्पष्ट दिशा बताया। एक ऐसे भारत की दिशा में जो संकट में भी संकल्प नहीं खोता और हर चुनौती को अवसर में बदलने की ताकत रखता है। Gautam Adani | gautam adani news | Adani Group