Advertisment

UP News: ओम प्रकाश राजभर ने बताया, क्‍यों पीएम मोदी करते हैं शांति की बात?

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि भारत, गौतम बुद्ध का देश और उनका संदेश शांति का था। हमारे पीएम मोदी भी जब कहीं जाते हैं तो गौतम बुद्ध का संदेश देते हैं यानी शांति का संदेश।

author-image
Vivek Srivastav
ओम प्रकाश राजभर

मंत्री ओम प्रकाश राजभर का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध(Iran Israel Conflict) को लेकर दुनियाभर के मुल्‍कों में बैचेनी है। इस बीच, पीएम मोदी ने ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बातचीत की। दोनों शीर्ष नेताओं ने वर्तमान हालात पर चर्चा की और क्षेत्र में तनाव कम करने, संवाद करने व कूटनीति से आगे बढ़ने की बात कही। वहीं, इस मसले पर योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा, 'भारत गौतम बुद्ध का देश है, जिनका संदेश शांति का है... हमारे प्रधानमंत्री भी जब कहीं जाते हैं तो शांति की ही बात करते हैं क्‍योंकि यही गौतम बुद्ध का संदेश है।'  

युद्ध से केवल एक देश को नुकसान नहीं होता

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भारत, गौतम बुद्ध का देश है। समता, स्‍वतंत्रता, बंधुत्‍व, न्‍याय और शांति ही गौतम बुद्ध का संदेश था। इसीलिए हमारे पीएम मोदी जब भी कहीं जाते हैं तो शांति की बात करते हैं। पीएम मोदी हर जगह गौतम बुद्ध का ही संदेश देते हैं और वह है शांति का। योगी सरकार(yogi government) में मंत्री ने कहा कि युद्ध से केवल नुकसान होता है और सिर्फ एक देश को नहीं, बल्कि दोनों देशों को होता है। युद्ध जिन-जिन देशों से होता है उन सभी को नुकसान होता है। उन्‍होंने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है और आगे भी रहेगा। पीएम मोदी ने भी इसी बात को दोहराया है।

यह भी पढ़ें : UP News: सपा से निष्‍कासित विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर क्‍या बोले ब्रजेश पाठक?

यह भी पढ़ें : अब पढ़ाई में कमजोर बच्चों को आसानी से पहचान सकेंगे शिक्षक, लेक्साइल से मिलेगी मदद

यह भी पढ़ें : UP News : नगर पंचायतों को 1 करोड़ तक के काम करने की छूट

yogi government Iran Israel Conflict
Advertisment
Advertisment