/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-8-2025-09-16-15-52-18.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:मदर डेयरी ने अपने ट्रेटा पैक दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। यह फैसला हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों के बाद लिया गया है, जिसमें सरकार ने कई आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर टैक्स की दरें घटा दी हैं। कंपनी ने जानकारी दी कि नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी जब पूरे देश में संशोधित जीएसटी दरों की शुरुआत हो रही है।
यह सामन भी हुए सस्ते
टैक्स में राहत का सीधा असर उपभोक्ताओं पर दिखने लगा है। मदर डेयरी के अनुसार, अब एक लीटर यूएचटी टोन्ड दूध का ट्रेटा पैक पहले के 77 रुपये की बजाय 75 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही 200 ग्राम पनीर की कीमत तीन रुपये कम होकर 92 रुपये कर दी गई है, जबकि 500 ग्राम मक्खन अब 305 की बजाय 285 रुपये में उपलब्ध होगा। आइसक्रीम की कीमतों में भी विभिन्न वेरिएंट्स के आधार पर 1 से 20 रुपये तक की कटौती की गई है। केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों के तहत अब यूएचटी दूध, पनीर, पराठा, खाखरा, चपाती और पिज्जा ब्रेड जैसी कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा, पैकेज्ड स्नैक्स, चॉकलेट, सॉस, जूस और कॉफी जैसे उत्पादों पर भी टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले इन पर 12 और 18 प्रतिशत की दरें लागू थीं।
ग्राहकों काे होगा फायदा
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने जीएसटी परिषद के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि इससे न सिर्फ डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और पोषण से भरपूर उत्पादों तक बेहतर मूल्य पर पहुंच मिलेगी। उन्होंने कहा कि कर स्लैब में कटौती पैकेज्ड और वैल्यू-एडेड डेयरी प्रॉडक्ट्स को आम लोगों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाएगी।कुल मिलाकर, जीएसटी में बदलाव के चलते जहां डेयरी उत्पादों की कीमतों में राहत मिली है, वहीं इससे उपभोक्ताओं की जेब पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
Mother Dairy | GST