Advertisment

ICICI बैंक का ग्राहकों को एक और झटका, कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटाई

बैंक ने लाखों ग्राहकों को एक ओर झटका देते हुए कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटा दी है। अब महीने में केवल तीन बार कैश जमा या निकासी (ब्रांच या कैश रिसाइक्लर मशीन) मुफ्त होगी। चौथी ट्रांजैक्शन पर हर बार ₹150 शुल्क देना होगा।

author-image
Mukesh Pandit
ICICI Bank
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक ICIC Iने अपने लाखों ग्राहकों को एक ओर झटका देते हुए कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटा दी है। अब महीने में केवल तीन बार कैश जमा या निकासी (ब्रांच या कैश रिसाइक्लर मशीन) मुफ्त होगी। चौथी ट्रांजैक्शन पर हर बार ₹150 शुल्क देना होगा। इससे पहले बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम राशि की सीमा को बढ़ाकर  10 हजार से 50 हजार रुपये कर दी थी।

ऑपरेशनल खर्च की वजह से उठाया कदम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के प्रमुख निजी बैंक ICICI ने अगस्त 2025 से सेविंग्स अकाउंट धारकों के लिए अपनी कई बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क ढांचे में परिवर्तन किया है। इन बदलावों का सीधा असर लाखों ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। बैंक का कहना है कि बढ़ते ऑपरेशनल खर्च और नकद लेनदेन पर निर्भरता घटाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

एटीएम से ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज

एटीएम से नकद निकालने के नियम भी बदल गए हैं। महानगरों में अन्य बैंकों के ए़टीएम से तीन मुफ्त ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो में पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी। इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपए और नॉन-फाइनेंशियल (बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट) पर 8.5 रुपये शुल्क लगेगा। अंतरराष्ट्रीय एडीएम निकासी पर 125 रुपये और 3.5% करेंसी कन्वर्जन शुल्क लागू रहेगा.

नकद निकासी और जमा के नए नियम

बैंक ने कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटा दी है। अब महीने में केवल तीन बार कैश जमा या निकासी (ब्रांच या कैश रिसाइक्लर मशीन) मुफ्त होगी। चौथी ट्रांजैक्शन से हर बार 150 रुपये शुल्क देना होगा। मासिक एक लाख तक नकद लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है, लेकिन इसके ऊपर प्रत्येक 1,000 पर 3.5 रुपये या न्यूनतम 150 रुपये (जो ज्यादा हो) शुल्क वसूला जाएगा। थर्ड पार्टी कैश जमा/निकासी की सीमा 25,000 प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई है, ताकि सुरक्षा और ट्रैकिंग आसान हो सके।

Advertisment

बैंक ने कई अन्य सेवाओं के चार्ज भी संशोधित किए हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे के बाद या छुट्टियों में 10,000 रुपये से ज्यादा कैश जमा करने पर 50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। डिमांड ड्राफ्ट पर 1,000 रुपये पर 2 शुल्क (न्यूनतम 50 रुपये, अधिकतम 15,000) तय किया गया है। डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क अब शहरी क्षेत्रों में 300 रुपये और ग्रामीण में 150 रुपये है, जबकि रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए 300 रुपये देना होगा। एसएमएस अलर्ट का शुल्क 0.15 प्रति संदेश (अधिकतम 100 रुपये प्रति तिमाही) रहेगा।

डिजिटल ट्रांजैक्शन में राहत

ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या UPI के जरिए NEFT और IMPS ट्रांजैक्शन पूरी तरह मुफ्त हैं। ब्रांच से RTGS कराने पर 2 लाख से 5 लाख तक 20 और 5 लाख से ऊपर 45 रुपये शुल्क लगेगा।  ICICI Bank News | Free Cash Transaction Limit | ICICI Bank Customers | bank not 

bank ICICI Bank News Free Cash Transaction Limit ICICI Bank Customers
Advertisment
Advertisment