/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/icici-bank-2025-08-09-13-23-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ICICI बैंक ने विरोध और सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं के बीच बुधवार को यूटर्न ले लिया। बैंक ने मेट्रो और शहरी, सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए अपने मिनिमम अकाउंट बैलेंस में बदलाव किया है। मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम बैलेंस को 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये, सेमी-अर्बन क्षेत्रों के लिए 25,000 से घटाकर 7,500 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 से घटाकर 2,500 रुपये कर दिया है। यह परिवर्तन बैंक में खोले गए सैलरी अकाउंट पर लागू नहीं होगा, जिनकी शर्तें अलग रहेंगी।
न्यूनतम बैलेंस में बदलाव
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अर्बन और मेट्रो क्षेत्रों के लिए न्यूनतम शेष राशि 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। सेमी-अर्बन क्षेत्रों के लिए, आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि मेंटेन करने की आवश्यकता को 7,500 रुपये कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2,500 है।
कब से लागू होंगी नई शर्त
ICICI बैंक ने कहा कि ये नई दरें 1 अगस्त 2025 को या उसके बाद खोले गए खातों पर लागू होंगी। इससे पहले खोले गए खातों पर पुराने नियम लागू होंगे। अगर ग्राहक रिवाइज्ड मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन रखने में विफल रहते हैं, तो उनसे आवश्यक न्यूनतम शेष राशि में कमी का 6 फीसदी या 500 रुपये जो भी कम हो, लिया जाएगा।
बैंक में न्यूनतम बैलेंस में बढ़ोतरी
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में, आईसीआईसीआई बैंक को आम जनता की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बैंक ने शहरी और महानगरीय क्षेत्रों में बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस लिमिट 10,000 से पांच गुना बढ़ाकर 50,000 कर दी थी। अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए इसे 5,000 से बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने इसे 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया था। ICICI Bank Customers | ICICI Bank minimum balance | ICICI Bank News | savings account update