Advertisment

India के सर्विस सेक्टर में तेजी जारी! सामने आये चौंकाने वाले आंकड़े

मार्च के महीने में भारत के सर्विस सेक्टर में तेजी जारी रही है। इस कारण पीएमआई इंडेक्स लंबी अवधि के औसत 54.2 से अधिक 58.5 पर था। एचएसबीसी द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए डेटा से यह जानकारी मिली।

author-image
Pratiksha Parashar
Share Bazar में 'पैसे की बारिश'? डिविडेंड - बोनस - स्प्लिट का ट्रिपल तूफान! क्या आपकी जेब भरने वाली है? | यंग भारत न्यूज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। 

Advertisment

मार्च महीने में भारत (India) के सर्विस सेक्टर में तेजी जारी रही, जिसका असर पीएमआई इंडेक्स पर भी देखने को मिला। PMI इंडेक्स 58.5 रहा, जो कि लंबे समय के औसत 54.2 से काफी ज्यादा था। यह जानकारी HSBC द्वारा जारी किए गए डेटा से मिली है। हालांकि, फरवरी में PMI का आंकड़ा 59 था, जो मार्च के आंकड़े से थोड़ा ज्यादा था। सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की संयुक्त गतिविधियों पर आधारित HSBC इंडिया कम्पोजिट पीएमआई आउटपुट सूचकांक मार्च में बढ़कर 59.5 पर पहुंच गया, जो फरवरी के 58.8 से अधिक था और सात महीने का सबसे उच्चतम स्तर था।

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मांग बढ़ी

जब भी पीएमआई सूचकांक 50 के ऊपर होता है तो यह ग्रोथ को दर्शाता है। एचएसबीसी में भारत के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, "मार्च में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मांग काफी अच्छी रही, हालांकि पिछले महीने की तुलना में कम थी।" भंडारी ने कहा, "भविष्य की ओर देखें तो बिजनेस सेंटीमेंट सामान्यतः सकारात्मक बने हुए हैं, लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा कई सर्वेक्षण प्रतिभागियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।"

Advertisment

बिजनेस गतिविधियों और बिक्री में बढ़त

रिपोर्ट में बताया गया कि सर्विसेज सेक्टर की बिजनेस गतिविधियों और बिक्री में व्यापक स्तर पर बढ़त देखने को मिल रही है। इसकी वजह फाइनेंस, इंश्योरेंस और कंज्यूमर सर्विसेज में मजबूत ग्रोथ का होना है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए बिजनेस में धीमेपन की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री में कम वृद्धि होना है। विदेश से नए ऑर्डर 15 महीनों में सबसे धीमी गति से बढ़े। बढ़ती प्रतिस्पर्धा और घटते लागत दबाव से मार्च में महंगाई कम हुई है। इस कारण उत्पादन की कीमतें साढ़े तीन साल में सबसे कम दर से बढ़ीं।

रोजगार में वृद्धि हुई

Advertisment

मार्च में सर्विसेज अर्थव्यवस्था में भर्ती गतिविधि में कमी आई। हालांकि, रोजगार में वृद्धि हुई है, लेकिन इसकी गति एक साल में सबसे कमजोर थी। कई कंपनियों ने सुझाव दिया कि उनके पास मौजूदा मांग के लिए पर्याप्त क्षमता है। मार्च में भारतीय सर्विसेज प्रोवाइडर्स के आउटस्टैंडिंग बिजनेस वॉल्यूम में मामूली वृद्धि हुई। 

क्या है वजह?

सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में वृद्धि की प्रमुख वजह मजबूत घरेलू मांग का होना है। हालांकि, इसकी गति फरवरी के मुकाबले धीमी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि विदेशी मांग में नरमी आई और अंतरराष्ट्रीय ऑर्डरों में 15 महीनों में सबसे धीमी वृद्धि हुई। इसकी वजह बदलती वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां हैं। एचएसबीसी ने रिपोर्ट में कहा कि महंगाई में कमी देखने को मिली है। इसके कारण इनपुट लागत बीते पांच महीनों में सबसे कम तेजी से बढ़ी है।

India business news economy
Advertisment
Advertisment