Advertisment

मोदी, पुतिन व चिनफिंग की तिगड़ी से बौखलाए नवारो, बोले "भारत को रूस की नहीं, हमारी ज़रूरत है

आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो ने चीन में SCO शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई मुलाक़ात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है।

author-image
Mukesh Pandit
Peter Navarro

Peter Navarro

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो ने चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई मुलाक़ात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। पत्रकारों से बात करते हुए, नवारो ने प्रधानमंत्री मोदी की इस बात के लिए कड़ी आलोचना की कि वो सत्तावादी तानाशाहों से दोस्ती गांठ रहे हैं। नवारो ने इस मुलाक़ात को शर्मनाक बताया।

सबसे बड़े सत्तावादी तानाशाहों  से मिलते देखना शर्मनाक

आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत को रूस की नहीं, बल्कि अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन की ज़रूरत है, और उन्होंने एक बार फिर नई दिल्ली से मास्को से सस्ते दामों पर कच्चा तेल ख़रीदना बंद करने का आग्रह किया। पीटर नवारो ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी को दुनिया के दो सबसे बड़े सत्तावादी तानाशाहों  पुतिन और शी जिनपिंग के साथ घुलते-मिलते देखना शर्मनाक था। इसका कोई मतलब नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह क्या सोच रहे हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार ने भारत के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी, जो शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच तियानजिन में द्विपक्षीय बैठक के तुरंत बाद की गई थी।

कहा, मोदी के महान नेता, लेकिन... 

नवारो की यह टिप्पणी अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है, क्योंकि भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जिसमें रूसी तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत का जुर्माना भी शामिल है। नवारो ने कहा देखिए, मोदी एक महान नेता हैं... लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि वो पुतिन और शी जिनपिंग के साथ क्यों घुल-मिल रहे हैं?... जबकि वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं। मैं भारत के लोगों से बस इतना ही कहूंगा। कृपया, समझिए कि यहां क्या हो रहा है। भारतीय लोगों की कीमत पर कुछ व्यापारी मुनाफ़ा कमा रहे हैं। नवारो ने कहा था, "हमें इसे रोकने की ज़रूरत है।"

 व्यापार को बढ़ावा के लिए सहयोग बढ़ाने पर मोदी का जोर

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ में अपने संबोधन में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सदस्यों के बीच संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत का हमेशा से मानना ​​रहा है कि मज़बूत संपर्क न केवल व्यापार को बढ़ावा देता है, बल्कि विकास और विश्वास के द्वार भी खोलता है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि एससीओ के भीतर संवाद पुराने यूरोकेंद्रित और यूरो-अटलांटिक मॉडलों की जगह एक नई यूरेशियन सुरक्षा प्रणाली की नींव रखने में मदद करता है। : Modi Putin Xi meeting | India Russia relations | US Navarro statement | trump on us india trade deal 

trump on us india trade deal US Navarro statement India Russia relations Modi Putin Xi meeting
Advertisment
Advertisment