Advertisment

Stock Market: सेंसेक्स, निफ्टी में चार सत्र की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में तेजी

सेंसेक्स और निफ्टी में चार सत्र की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। हालांकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। लेकिन एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। 

author-image
Mukesh Pandit
Stock Exchange 14 jun
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क।घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में चार सत्र की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.95 अंक चढ़कर 82,457.41 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 68.85 अंक की बढ़त के साथ 25,151.15 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। वहीं एचसीएल टेक के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई। 

Advertisment

टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे

इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,614.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,787.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर स्थिर

Advertisment

विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर स्थिर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी पूंजी की निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के परिणाम को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण घरेलू मुद्रा में वृद्धि नहीं हो पाई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 85.97 पर खुला। फिर 85.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है। 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर बंद हुआ

रुपया सोमवार को 12 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर बंद हुआ। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.04 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 203.95 अंक की बढ़त के साथ 82,457.41 अंक पर जबकि निफ्टी 68.85 अंक चढ़कर 25,151.15 अंक पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,614.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  stock market rate | stock market news | stock market india | stock market | stock not present in content

Advertisment

stock market news stock market india stock market stock stock market rate
Advertisment
Advertisment