/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/ADaqqF9AlkYPm2elMgLk.jpg)
मुंबई,वाईबीएन डेस्क। सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रही। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 166 अंकों की बढ़त के साथ 80,765 पर खुला, जबकि निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 24,596 पर पहुंचा. हालांकि बैंकिंग सेक्टर में दबाव देखा गया, जिससे बैंक निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 55,557 पर खुला। वहीं, रुपया भी डॉलर के मुकाबले हल्का मजबूत होकर 87.22 पर खुला।
कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला
भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। सुबह 9:40 पर सेंसेक्स 192 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,804 और निफ्टी 82 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,648 पर था। बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो शेयरों की ओर से किया जा रहा है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.29 प्रतिशत ऊपर था। इसके अतिरिक्त पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, मीडिया, रियल्टी, इन्फ्रा और कमोडिटीज हरे निशान में थे। आईटी, फार्मा, एनर्जी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 4 अंक की मामूली गिरावट
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट कारोबार हो रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 4 अंक की मामूली गिरावट के साथ 56,635 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 16 अंक की कमजोरी के साथ 17,652 पर था। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, बीईएल, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टाइटन और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे।
वॉल स्ट्रीट लाल निशान में बंद हुआ
अमेरिका में टैरिफ और रोजगार रिपोर्ट के ताजा डेटा के कारण शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट लाल निशान में बंद हुआ और अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोन्स 1.23 प्रतिशत, एसएंडपी 1.60 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट 2.24 प्रतिशत फिसल गया। हालांकि, इससे यह अटकलें तेज हो गईं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती करेगा।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। जापान का निक्केई करीब 900 अंक गिरा, जबकि अन्य प्रमुख बाजारों में हल्का उतार-चढ़ाव रहा. उधर। OPEC+ द्वारा उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत 4% गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई. सोने की कीमतों में तेजी जारी रही और यह 50 डॉलर उछलकर 3,400 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 अगस्त को लगातार दसवें सत्र में अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा और 3,366 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार 20वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 3,186 करोड़ रुपए का निवेश किया।
GST संग्रह में मजबूती, RBI बैठक पर टिकी निगाहें
जुलाई में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले महीने से 7.5% अधिक है। यह लगातार सातवां महीना है जब कलेक्शन 1.80 लाख करोड़ से ऊपर बना हुआ है। इससे घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता का संकेत मिलता है। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू हो गई है। ब्याज दरों पर निर्णय बुधवार को आएगा, जिस पर बाजार की नजरें टिकी हैं। stock market rate | stock market news | stock market india | top stocks in focus | trump stocks | top stocks to buy