/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/IgxL6IfaIhdYn4QMFXKQ.jpg)
file
शेयर बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से जुड़े संदेह के चलते वॉल स्ट्रीट सूचकांक में जहां भारी गिरावट दर्ज की गई तो वहीं एशियाई बाजार भी टूटता नजर आया। उधर, घरेलू बाजार की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी भी नीचे गिरकर कारोबार करते देखे गए।
आपको बता दें कि आज शुक्रवार को शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में भारी गिरावट देखी गई। इस दौरान जहां सेंसेक्स 790.87 अंक गिरकर कारोबार करते देखा गया तो वहीं निफ्टी में 231.15 अंकों की गिरावट देखी गई। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 940.77 (1.26%) अंक गिरकर 73,703.80 के स्तर पर पहुंच गया तथा निफ्टी 272.96 (1.21%) अंक टूटकर 22,272.10 पर कारोबार करता दिखा।
ये भी पढ़ें: UP ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में टॉप अचीवर, CM Yogi बोले-
वॉल स्ट्रीट सूचकांक और एशियाई बाजार में भारी गिरावट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से जुड़े संदेह के कारण वॉल स्ट्रीट सूचकांक में भारी गिरावट के बाद एशियाई बाजार में गिरावट दिखी। जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने तथा चीनी उत्पादों पर टैरिफ को दोगुना कर 20 फीसदी करने के निर्णय से भी निवेशक असमंजस में हैं।
इन शेयरों में गिरावट के बाद फिसला वैश्विक बाजार
टोक्यो का निक्केई 225 सूचकांक 3.4 फीसदी गिरकर 36,939.89 पर आ गया। यह गिरावट प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट के कारण आई। कंप्यूटर चिप परीक्षण उपकरण निर्माता एडवांटेस्ट में 9.4 फीसदी की गिरावट आई, एक अन्य उपकरण निर्माता डिस्को कॉर्प में 11.1 फीसदी की गिरावट आई और टोक्यो इलेक्ट्रॉन में 5.3 फीसदी की गिरावट आई।
यहां भी गिरावट का दौर जारी
हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 2.3 फीसदी गिरकर 23,175.49 पर आ गया, जबकि शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 0.9 फीसदी गिरकर 3,358.28 पर आ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.2 फीसदी गिरकर 2,538.07 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.1 फीसदी गिरकर 8,174.10 पर आ गया। गुरुवार को एसएंडपी 500 1.6 फीसदी गिरकर 5,861.57 पर आ गया और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.4 फीसदी गिरकर 43,239.50 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 2.8 फीसदी गिरकर 18,544.42 पर आ गया।