Advertisment

Report: मजबूत अर्थव्यवस्था से भारत एशिया-प्रशांत में हाई-ग्रोथ रियल एस्टेट मार्केट में बना रहेगा

एशिया प्रशांत मार्केट में 2024 में रियल एस्टेट निवेश सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 155.9 अरब डॉलर रहा है और भारत में भी इस सेक्टर में बड़ा निवेश देखने को मिला और बीते वर्ष की दूसरी छमाही में सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया।

author-image
YBN News
economyindia

economyindia Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। एशिया प्रशांत मार्केट में 2024 में रियल एस्टेट निवेश सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 155.9 अरब डॉलर रहा है और भारत में भी इस सेक्टर में बड़ा निवेश देखने को मिला और बीते वर्ष की दूसरी छमाही में सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई। 

यह भी पढ़ें: Telecom Service : देश के 776 जिलों में से अब सिर्फ तीन जिले 5G सर्विस से वंचित, AI से ऐसे मिल रहा सपोर्ट

30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि

कोलियर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नौ बाजारों में से भारत, दक्षिण कोरिया, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया में निवेश में भारी वृद्धि देखी गई, जिनमें से प्रत्येक में इस अवधि के दौरान सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

भारत में रियल एस्टेट में हुए कुल निवेश में से 47 प्रतिशत ऑफिस एसेट और उसके बाद 27 प्रतिशत इंडस्ट्रीयल और लॉजिस्टिक्स एसेट में हुआ है। 2024 की दूसरी छमाही के दौरान लगभग आधे निवेश मुंबई में हुए, जिसका मुख्य कारण ऑफिस एसेट्स का अधिग्रहण था।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Color Of Holi: प्रीति जिंटा ने होली पर की खूब मस्ती, बोलीं- ‘बेहतरीन रहा दोस्त, परिवार और रंगों के साथ जश्न

पसंदीदा रियल एस्टेट डेस्टिनेशन

निवेश की मात्रा में लगातार वृद्धि होना दिखाता है कि भारत घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए पसंदीदा रियल एस्टेट डेस्टिनेशन बना हुआ है।

भारत में 2024 की दूसरी छमाही में रियल एस्टेट सेक्टर में आए कुल प्रवाह में से विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत थी। घरेलू निवेशकों ने 1.3 अरब डॉलर का निवेश किया था। इसमें 8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Pi Day 2025: ओपन Network के बाद हर लेवल पर Ecosystem का विस्तार

कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बादल याग्निक ने कहा, "भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश में मजबूत वृद्धि देखी गई है, 2024 में पूंजी प्रवाह में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 6.5 बिलियन डॉलर हो गया है। अनुकूल आर्थिक विकास और सकारात्मक निवेश सेंटीमेंट के कारण यह गति 2025 में भी जारी रहने की उम्मीद है।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर एशिया प्रशांत क्षेत्र में रियल एस्टेट निवेश की मात्रा 2025 में मजबूत रहने की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Elon Musk-led auto company टेस्ला ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के लिए सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की

Advertisment
Advertisment