Advertisment

Color Of Holi: प्रीति जिंटा ने होली पर की खूब मस्ती, बोलीं- ‘बेहतरीन रहा दोस्त, परिवार और रंगों के साथ जश्न

अभिनेत्री प्रीति जिंटा पर से होली का रंग उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में किए गए एक पोस्ट के बाद अभिनेत्री ने मंगलवार को एक और पोस्ट किया, जिसमें बताया कि यह होली वैसी ही थी जैसा वह चाहती थीं। उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की। 

author-image
YBN News
preetizinta

preetizinta Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री प्रीति जिंटा पर से होली का रंग उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में किए गए एक पोस्ट के बाद अभिनेत्री ने मंगलवार को एक और पोस्ट किया, जिसमें बताया कि यह होली वैसी ही थी जैसा वह चाहती थीं। उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की। 

Ramzan: एक्ट्रेस Hina Khan ने कहा- जब खुदा चाहते कि कोई उनके घर आए, तो ब्रह्मांड उनकी बात जरूर सुनता
ब्यूटी 

होली पर की गई मस्ती की झलक

प्रीति जिंटा की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट के साथ प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने रंगों के त्योहार होली पर की गई मस्ती की झलक दिखाई। वीडियो में अभिनेत्री पूरी तरह होली के रंग में नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Influencer: ‘Ori ने तोड़ा नियम' वैष्णोदेवी में शराब पीना पड़ा मंहगा, दर्ज हुई एफआईआर

Advertisment

होली वैसी जैसी मैं चाहती थी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में बताया कि यह होली बेहतरीन रही। उन्होंने लिखा, “यह होली वैसी ही थी जैसी मैं चाहती थी। बढ़िया मौसम, उत्साहित बच्चे, ऑर्गेनिक कलर, दोस्त, परिवार, स्वादिष्ट खाना और म्यूजिक-डांस के साथ बेहतरीन होली पार्टी।”

उन्होंने आगे लिखा, “एक बहुसांस्कृतिक भारतीय-अमेरिकी परिवार से होने के नाते हम एक-दूसरे के त्योहारों और संस्कृति को मनाते हैं और इसलिए हमारे बच्चे दोनों तरफ की अपनी जड़ों को जानते हैं।“

यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री Rakul Preet Singh ने पति जैकी भगनानी के लिए तैयार किया नाश्ता, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो 

Advertisment

 पति जीन गुडइनफ के साथ मस्ती 

प्रीति ने बताया कि वह अक्सर अपने पति जीन गुडइनफ को भारतीय महिला से शादी करने को लेकर छेड़ती हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा जीन के साथ मजाक करती हूं और कहती हूं कि उसे भारतीय महिला से शादी करने का सौभाग्य मिला, क्योंकि हमारी प्राचीन विरासत और खूबसूरत संस्कृति की वजह से जश्न मनाने के बहुत सारे कारण हैं। हम अपनों के साथ त्योहार पर जश्न मनाते हैं। शानदार होली पार्टी, हमने खूब मजे किए।“

परफेक्ट फैमिली फोटो

इससे पहले प्रीति ने इंस्टाग्राम पर पति जीन के साथ एक सेल्फी शेयर की। इसके बाद, उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की। प्रीति की पोस्ट में होली सेलिब्रेशन की अपने दोस्तों के साथ कुछ ग्रुप तस्वीरें भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun starrer ‘पुष्पा 3’ कंफर्म, निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने बताया कब होगी रिलीज 

Advertisment



Advertisment
Advertisment