Advertisment

'Stree-3' में अक्षय का दिखेगा अलग अंदाज, इस किरदार में आएंगे नजर

स्त्री-3 की रिलीजिंग डेट को कर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं, स्त्री-2 में अक्षय कुमार का भी थोड़ा सा किरदार हमें देखने को मिला था, जिसके बाद लोग उन्हें स्त्री-3 में देखने की चाह लेकर बैठे हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
akshay kumar

akshay kumar Photograph: (google)

Stree-3 Villain: 'स्त्री -2' की जबरदस्त सक्सेस के बाद लोगों को अब इसके तीसरे पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की एक्टिंग देखकर हर कोई बस यह जानना चाहता है कि स्त्री-3 बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी। कुछ दिन पहले ही मैडॉक फिल्म्स द्वारा की गई अनाउंसमेंट के मुताबिक ‘स्त्री 3’साल 2027 में 13 अगस्त, को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं, स्त्री-2 में अक्षय कुमार का भी थोड़ा सा किरदार हमें देखने को मिला था, जिसके बाद लोग उन्हें स्त्री-3 में देखने की चाह लेकर बैठे हैं। 

अक्षय कुमार इस किरदार में आएंगे नजर

 स्त्री-2 में खिलाड़ी कुमार सरकटे के वंश से आखिरी जीवित महाराजा शहंशाह के रोल में नजर आए थें, जिसके बाद लोगों में इन्हें स्त्री-3 में देखने की चाह काफी बढ़ गई है। बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार के रोल को दिनेश विजान ने कन्फर्म कर दिया है। इस फिल्म में एक्टर सुपरविलेन के किरदार में दिखेंगे। इस खबर से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर किसी को सिर्फ स्त्री 3 के रिलीजिंग डेट का इंतजार है।

यह भी देखें: शाहिद ने फायर लुक के साथ मारी एंट्री, 'Deva'के टीजर ने मचाया बवाल

वहीं, रविवार को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर लॉच हुआ है। इसमें एक्टर को काफी अलग अंदाज में देखा जा रहा है। इनकी यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, हाल ही में मैडोक फिल्म्स ने 2025 से 2028 तक अपनी आने वाली फिल्मों को शेयर किया था। 

Advertisment

बता दें,  2024 में 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, जिसकी कहानी फैंस को काफी पसंद आई। साथ ही एक्टर्स की कमाल की एक्टिंग देखकर लोगों का मन खुश हो गया है।  फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पकंज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी ने जबरदस्त किरदार निभाया था। 

Advertisment
Advertisment