/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/05/k0saGUz82pTG8T18uoX5.jpg)
deva Photograph: (google)
Deva Teaser: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कबीर सिंह, हैदर, विवाह, उड़ता पंजाब, फर्जी और जब वी मेट जैसी फिल्में करके शाहिद ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इसी के साथ एक्टर की एक ऐसी फिल्म का टीजर सामने आया है, जिसका उनके फैंस को काफी लंबे वक्त से इंतजार था। बता दें, शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' (Deva)का टीजर नए साल पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोग देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'Sky Force'का ट्रेलर आउट, अक्षय कुमार का दिखा जबरदस्त एक्शन
फिल्म में दिखेगा शाहिद का दबंग रोल
फिल्म 'देवा' (Deva)का टीजर रविवार 5 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। साथ ही शाहीद ने भी इसे अपने ऑफिशीयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इसमें एक्टर का काफी दबंग लुक देखने को मिल रहा है। टीजर में पूजा हेगड़े की एक छोटी सी झलक देखने को मिली है, जहां वह शाहिद कपूर के साथ डांस करत नजर आ रही हैं। इस अपकमिंग फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस का रोल प्ले करते और गुंडों को मारते भी दिख रहे हैं। वहीं, फिल्म 'देवा' (Deva)में प्रवेश राणा, कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी जैसे एक्टर्स भी मुख्य भूमिका में हैं।
सोशल मीडिया पर है काफी फैन फॉलोइंग
2024 में आई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर का रोल उनके फैंस को काफी पसंद आया था। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस कृति सैनन थीं, जोकि एक रोबोट की भूमिका में नजर आई थीं। इससे पहले ओटीटी सीरीज 'ब्लडी डैडी' में भी शाहिद कपूर के छोटे पर्दे पर एक्शन करते देखा गया था। आपको बता दें, शाहिद कपूर की ये अपकमिंग फिल्म साल 2025 के पहले महीने की 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी एक्टर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वहीं शाहिद भी अपने फैंस को खुश रखने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं और लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।