Advertisment

‘Deva’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पहले दिन हुई इतनी कमाई

फिल्म देवा में शाहिद कॉप के रोल में नजर आ रहे हैं। अब देखना ये है कि एक्टर की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है। वहीं, इस फिल्म को ऑडियंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

author-image
Ojaswi Tripathi
deva

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म देवा को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहिद का किलर अंदाज देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म देवा में शाहिद कॉप के रोल में नजर आ रहे हैं। अब देखना ये है कि एक्टर की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

फर्स्ट डे की इतनी कमाई

शाहिद कपूर के इस फिल्म को ऑडियंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिलक के मुताबिक, फिल्म देवा ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जोकि फिल्म कबीर सिंह के मुकाबले ठीक-ठीक हैं। वहीं, फर्स्ट डे शो में दिन में कम लोगों की भीड़ थिएटर में देखने को मिली थीं। लेकिन, ईवनिंग शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इससे ओपनिंग डे के कलेक्शन पर असर पड़ता हुआ नजर आया। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म लोगों को कितना प्रभावित करेगी।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने क्यों भरी थी ‘Deva’ के लिए हामी, वायरल हो रहा पहला रिएक्शन

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले करते देखी जाएंगी। इस फिल्म में वह एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आएंगी। बता दें, ‘देवा’ की कहानी एक पुलिस अफसर की कहानी है। फिल्म में एक्टर एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करते दिखेंगे। इसके साथ ही अपने पुलिस डिपार्टमेंट में चल रही साजिशों का पर्दाफाश करते भी नजर आएंगे। इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। बता दें, शाहिद के मूवी 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी हैं। वहीं, एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं।

Advertisment
Advertisment