/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/NCGY34Ysbnb8S7o790B5.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्मों के चलते हमेशा ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। वहीं, एक्टर की आने वाली फिल्म ‘देवा’ इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई हैं। शाहिद की ये फिल्म आज यानी 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर का किलर अंदाज देख हर कोई दंग रहने वाला है। वहीं, इस फिल्म के बारे में जानकर शाहिद कपूर का क्या रिएक्शन था, ये जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है, तो आइए जानते हैं आखिर एक्टर ने इस फिल्म के लिए क्यों भरी थी हामी?
यह भी पढ़ें:‘Deva’ में माफिया बन शाहिद कपूर मचाएंगे बवाल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
क्या था शाहिद का पहला रिएक्शन
‘पद्मावत’, ‘कबीर सिंह’, ‘जर्सी’ से लेकर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’जैसी फिल्में करने वाले शाहिद कपूर ‘देवा’ की स्क्रिप्ट पढ़कर काफी खुश नजर आए थें। एक रिपोर्ट के अनुसारशाहिद कपूर से जब डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने पहली बार इस फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म का आइडिया शेयर किया था, तब शाहिद का रिएक्शन सामने से काफी अच्छा आया था। एक्टर ने कहा था कि, ‘देवा’ का थ्रिलर पार्ट मुझे काफी इंटरेस्टिंग लगा था। मेरे लिए देवा की सबसे दिलचस्प बात इसका क्लाइमेक्स है। मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि मुझे इसका क्लाइमेक्स बहुत अनोखाअलग और बिल्कुल नया लगा।’
कई बार शूट किया गया था क्लाइमैक्स
देवा को लेकर ये भी खबर सामने आई थी कि फिल्म के क्लाइमैक्स को काफी बार शूट किया गया था ताकि रिलीज से पहले तक किसी को फिल्म के असली क्लाइमैक्स के बारे में पता न चले। बता दें, शाहिद के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काऑफी ज्यादा उत्साहिक नजर आ रहे हैं। अब देखना ये होगा कि कॉप के रोल में एक्टर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं।