Advertisment

बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही ‘Sky Force’ की उड़ान, जानें कितनी की कमाई

देशभक्ति की भावना जगा देने वाली फिल्म स्काई फोर्स को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिल रहा है। वहीं, अब इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे एक हफ्ते हो गए हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
SKY FORCE

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म स्काई फोर्स के चलते काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह एक पायलट का रोल प्ले करते देखे जा रहे हैं। ये फिल्म 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के पहले एयर स्ट्राइक पर निर्धारित है। देशभक्ति की भावना जगा देने वाली इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिल रहा है। वहीं, अब इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे एक हफ्ते हो गए हैं। तो आइए जानते हैं स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली हैं।

स्काई फोर्स हिट या फ्लॉप?

सैकनिलक के रिपोर्टस के मुताबिक, इस फिल्म ने आज 5.50 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है, जोकि पहले के दिनों की तुलना में थोड़ी कम हैं। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें, स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन 86.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जोकि 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में कुछ ही पल दूर है।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने क्यों भरी थी ‘Deva’ के लिए हामी, वायरल हो रहा पहला रिएक्शन

स्काई फोर्सको टक्कर दे सकती हैदेवा

अक्षय कुमार के इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के अलावा  कई फेमस एक्टर्स ने काम किया हैं, जिसमें वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमृत कौर, शरद केलकर, वरुण बडोला, मनीष चौधरी और मोहित चौहान का नाम शामिल हैं। वहीं, आज यानी 31 जनवरी को एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवा रिलीज हो रही हैं, जोकि अक्षय की इस फिल्म को टक्कर दे सकती हैं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment