/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/oQJxB5rz5THaIOz6uh0f.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म इस वक्त काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रही हैं। इस फिल्म से दोनों ही स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘लवयापा’ है, जो जल्द ही सिनेमाघरों नें रिलीज होगी। वहीं, ‘लवयापा’ के बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की खबरे तूल पकड़ी देखी जा रही हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा-
यह भी पढ़ें: ‘Deva’ में माफिया बन शाहिद कपूर मचाएंगे बवाल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
इस प्लेटफॉर्म पर होगी ‘लवयापा’ स्ट्रीम
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ एक रोम-कॉम मूवी हैजो की प्रॉब्लम को बड़े लेवल पर दिखाने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को देख ऐसा लग रहा है कि ये मूवी काफी एंटरटेनिंग होने वाली है। इसी बीच फिल्म रिलीज होने से पहले इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर काफी खबरे सामने आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। लेकिन अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ओटीटी पर ‘लवयापा’ अप्रैल या मई के पहले हफ्ते में स्ट्रीम कर दी जाएगी।
क्या है ‘लवयापा’ की कहानी?
फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीडज होगी। अपनी इस फिल्म को लेकर खुशी कपूर और जुनैद खान काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में गौरव और बानी की कहानी हैजो शादी से पहले एक-दूसरे से अपना फोन बदल लेते हैंजिसकी वजह से उनकी कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आता है। फोन में हर समय बिजी रहने वाली आज की जनरेशन इस फिल्म से जरूर कनेक्ट करने वाली है। वहीं, इस फिल्म की प्रमोशन में एक्टर्स काफी बिजी दिखाई दे रहे हैं। अबल देखना ये होगा कि ये फिल्म दर्शकों पर अपनी कैसी छाप छोड़ती है।