Advertisment

‘Deva’ में माफिया बन शाहिद कपूर मचाएंगे बवाल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू

देवा के रिलीज डेट का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब उनकी ये बेताबी खत्म होते नजर आ रही हैं। बता दें, शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है

author-image
Ojaswi Tripathi
SHAHID

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म देवा के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देख शाहिद के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक्टर का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है, लोगों का ये कहना है कि फिल्म कबीर सिंह के बाद अब देवा में उनका खतरनाक लुक देखने को मिलेगा। देवा के रिलीज डेट का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब उनकी ये बेताबी खत्म होते नजर आ रही हैं। बता दें, शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, इस खबर से लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही हैं।

यह भी पढें: शाहिद ने फायर लुक के साथ मारी एंट्री, 'Deva'के टीजर ने मचाया बवाल

शाहिद कपूर के फिल्म की एडवांस बुकिंग

Advertisment

शाहिद कपूर की आने वाली ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म रिलीज और उसकी एडवांस बुकिंग का लोग काफी इंतजार कर रहे थें। वहीं, अब मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस न्यूज से एक्टर के फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म देवा में एक्टर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले करते नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के ट्रेलर में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, शाहिद के इस रोल में फैंस उन्हें देखने के लिए सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

एडवांस बुकिंग ने 1 दिन में की इतनी कमाई

Advertisment

फिल्म कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर का माफिया लुक सामने आ रहे है। बता दें, देवा की एडवांस बुकिंग 29 जनवरी को शुरू हुई है। एक दिन में ही फिल्म के इस बुकिंग में काफी मुनाफा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि, देवा ने अभी तक देशभर में 9282 टिकटों बिक्री हो गई है। एडवांस बुकिंग में अभी तक मूवी ने 19.41 लाख रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावाब्लॉक सीट के साथ फिल्म की अब तक 5851815 टिकट बिक चुकी हैं। वहीं ब्लॉक सीट के साथ कमाई 58.52 लाख के पार हो चुकी है। फिल्म की ऐसी एडवांस बुकिंग देखकर ये कहने में कोई हर्ज नहीं है किस फिल्म रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

Advertisment
Advertisment