Advertisment

Prabhas की नई फिल्म का पोस्टर जारी, जानें किस दिन होगी फिल्म रिलीज

प्रभास ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पोस्टर शेयर किया हैं। इस पोस्ट में एक्टर का अंदाज काफी अलग लग रहा हैं। फिल्म के इस पोस्टर में प्रभास का भयानक रुद्र रूप देखने को मिल रहा हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
PRABHAS RUDRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ साइड भी काफी ज्यादा हैं। एक्टर की फिल्म का इंतजार हमेशा ही उनके फैंस करते रहते हैं। वहीं, अब प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पोस्टर जारी हो गया हैं। इस फिल्म के पोस्टर में एक्टर का काफी अलग लुक देखने को मिल रहा हैं, जिसे देख उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

प्रभास का दिखा जबरदस्त लुक

बता दें, प्रभास ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पोस्टर शेयर किया हैं। इस पोस्ट में एक्टर का अंदाज काफी अलग लग रहा हैं। फिल्म के इस पोस्टर में प्रभास का भयानक रुद्र रूप देखने को मिल रहा हैं। ‘कन्नप्पा’ के जारी एक्टर के फर्स्ट लुक में वह लंबे बालमाथे पर त्रिपुंडगले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में चांद के आकार का डंडा पकड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि- “ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’ ॐ। ‘रुद्र’ के किरदार में अपने लुक का उद्घाटन। ये भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत की जर्नी है।” फैंस एक्टर के इस लुक को देख काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Advertisment

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की इस फिल्म में एक साथ कई स्टार्स नजर आने वाले हैं, जिसमें विष्णु मांचूकाजल अग्रवालमोहनलाल और अक्षय कुमार का नाम शामिल हैं। वहीं, इन एक्टर्स का लुक भी सामने आ चुका हैं। इन कलाकारों को देख ऐसा लग रहा हैं कि फिल्म काफी ज्यादा तगड़ी होने वाली हैं। प्रभास की ये फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:‘Deva’ का वीकेंड पर चला जादू, रिकॉर्ड तोड़ हुई कमाई

Advertisment
Advertisment