साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर राम चरण हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। देश हो या विदेश एक्टर के चाहने वाले उनकी हर आने वाली फिल्म का इंतजार करते हैं। वहीं, राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) की रिलीज सामने आ गई है और यह फिल्म 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं राम चरण इस मूवी से स्क्रीन पर 5 साल के बाद सोलो वापसी करने वाले हैं। फिल्म में एक्टर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी। आने वाली इस मूवी में दोनों की कैमिस्ट्री देखने के लिए अब लोगों से इंतजार नहीं हो रहा है। बता दें, रिलीज होने से पहले ही उसकी टिकट बिकना शुरू हो गई है। इतना ही नहीं, विदेशों में भी एक्टर्स के फैन इस फिल्म के लिए इतने उतावले हो रहे हैं कि अभी से गेम चेंजर की पर्मानेंट बुकिग करके बैठे हैं।
यह भी पढें: रिलीज से पहले HIT हुई 'Fateh', एक्स पर छाए सोनू सूद
रिलीज होने से पहले ही बिके इतने टिकट
एक तरफ इस अपकमिंग फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जूटी है। वहीं, दूसरी तरफ देश- विदेश में इसकी एडवांस बुकिंग होना शुरू भी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की एक दिन में 33823 टिकटों की बिक्री हुई है, जोकि तमिल, तेलुगु और हिंदी की टिकटें के आंकड़े मिलाकर हैं। अभी तक उसके 1423 शो बुक हुए।
एडवांस में ही कर ली इतने करोड़ की कमाई
वहीं अगर इन आंकड़ों के आधार पर भारत में मूवी की कमाई इन आंकड़ो के मुकाबले देखी जाए तो 2.45 करोड़ है। ऐसे में यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि मूवी रिलीज होते ही पहले दिन ही करोड़ों में नोट छापेगी। हर राज्य के हिसाब से कमाई देखी जाए तो कर्नाटक में 31.93 लाख, आंध्र प्रदेश में 45.16 लाख, झारखंड में 18.72 लाख, महाराष्ट्र में 1.16 लाख और उत्तर प्रदेश में 2.37 लाख रुपये की कमाई की।
अगर इन आंकड़ों के आधार पर भारत में मूवी की कमाई देखी जाए तो 2.45 करोड़ है। ऐसे में यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि मूवी रिलीज होते ही पहले दिन करोड़ों की कमाई करेगी। हर राज्य के हिसाब से कमाई देखी जाए तो कर्नाटक में 31.93 लाख, आंध्र प्रदेश में 45.16 लाख, झारखंड में 18.72 लाख, महाराष्ट्र में 1.16 लाख और उत्तर प्रदेश में 2.37 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म गेम चेंजर 450 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं राम चरण औरस कियारा आडवाणी के इस मूवी की पहली कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि इसके ओपनिंग डे पर ये मूवी बंपर कमाई करने वाली है। इस अपकमिंग फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है।