/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/07/GLQf8zOS1mZRVPDyDpOa.jpg)
sonu sood Photograph: (GOOGLE)
दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क:
एक्टर सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह का दूसरा ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज हुआ है। इसके साथ ही फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, एक्टर ने बतौर निर्देशक पहली बार फिल्म निर्देश किया है। वहीं, सलमान खान और महेश बाबू ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फतेह के ट्रेलर का पोस्ट शेयर किया है। सोनू सूद की आने वाली यह फिल्म ड्रामा से भरपूर और खून-खराबे वाली होगी। इसमें सोनू का खूंखार अवतार हमें देखने को मिलेगा।
390 फुट लंबा बना सोनू सूद का कटआउट
फतेह के ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि सोनू कैसे लाशों के ढेर बिछा रहे हैं। इस ट्रेलर को देखकर लोगों को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की याद आ रही है। एक तरफ एक्टर अपनी फिल्म के प्रोमोशन में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर कुछ ऐसा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर खुद सोनू सूद भी भावुक हो रहे हैं। बता दें, शोलापुर के स्टूडेंट्स ने मिलकर ‘फतेह’ का 390 फुट लंबा कटआउट पोस्टर बनाकर एक्टर सोनू सूद को सम्मानित किया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है।
390 feet
— sonu sood (@SonuSood) January 7, 2025
500 students
1 Emotion ❤️
Fateh 🇮🇳
Jan 10th. pic.twitter.com/oZ3cH7QfHX
यह भी पढ़ें: अब हवाई सफर में भी मिलेगा Wifi का आनंद, जानें कब और कैसे
आपको बता दें, शोलापुर के 500 स्टूडेंट्स ने मिलकर ‘फतेह’ की थीम वाली टी-शर्ट, मूर्तियों को सजाया है। साथ ही ऑटो के साथ 390 फुट का लंबा कटआउट भी बनाया है। यह कटआउट न केवल सोनू सूद को समर्पित किया है, बल्कि फिल्म की रिलीज से पहले ही उनके आम पब्लिक पर गहरा प्रभाव का प्रमाण भी है। बता दें, आने वाली यह फिल्म साइबर क्राइम पर बनी एक्शन-थ्रिलर है। वहीं यह फिल्म 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जिसके लिए उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।