Advertisment

'Stree 3' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन टूटेगा 'पुष्पा-2' का रिकॉर्ड

एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस की खुशी देखते हुए स्त्री-3 के रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया है। जिसे सुनकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं। तो आइए जानते हैं किस दिन होगी बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज।

author-image
Ojaswi Tripathi
shraddha

shraddha Photograph: (insta )

Stree 3 Release Date: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री-2 का हर कोई दीवाना है। यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। रिलीज होने के साथ ही यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म हर किसी के दिलों में अपनी एक अलग पहचान छोड़ गई है।  फैंस भी स्त्री-2 के बाद इसके तीसरे पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस की खुशी देखते हुए स्त्री-3 के रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया है। जिसे सुनकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं। 

इस दिन होगी स्त्री-3 रिलीज

15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म स्त्री-2 के बाद फैंस के मन में इसके तीसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साह है। लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि स्त्री-3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। बता दें,  मैडॉक फिल्म्स द्वारा की गई अनाउंसमेंट के मुताबिक  ‘स्त्री 3’  साल 2027 में 13 अगस्त, को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में भी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। साथ ही स्त्री-3 का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। 

आपको बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री-2 रही है, जिसने अभी तक 591.95 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 840.10 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की शूटिंग चंदेरी शहर में हुई है। इसके साथ ही, फिल्म में अक्षय कुमार ने  भी कैमियो रोल किया है। इसको देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि स्त्री-3 में अक्षय कुमार का रोल होगा। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: कब खत्म होगी Virat Kohli और आउटसाइड ऑफ स्टम्प गेंदों की दुखद प्रेम कहानी?

इसके साथ ही, मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (एमएसयू) के आधिकारिक प्रोडक्शन स्टूडियो ने कई मोस्ट अवेडेट फिल्में जिनमें 'शक्ति शालिनी', 'भेड़िया 2' और 'चामुंडा' शामिल हैं की भी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

Advertisment
Advertisment