Advertisment

Sky Force को मिला ऑडियंस का सपोर्ट, फिल्म में दिखा एक्टर्स का ‘ब्रोमेंस’

फिल्म स्काई फोर्स एक रियल बेस्ड स्टोरी है। इस मूवी में भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए लड़ाई के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी को दर्शाया गया है।

author-image
Ojaswi Tripathi
SKY FORCE

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी लेटेस्ट फिल्म स्काई फोर्स के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर की ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म स्काई फोर्स रिलीज होने के पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें, अक्षय कुमार की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी ज्यादा हुई है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। तो आइए जानते हैं, खिलाड़ी की इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है।

फिल्म के फस्ट डे का कलेक्शन रहा अच्छा

फिल्म स्काई फोर्स एक रियल बेस्ड स्टोरी है। इस मूवी में भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए लड़ाई के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी को दर्शाया गया है। बताया जा रहा है कि स्काई फोर्स को फस्ट डे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। सैकनिल्क के रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ की कमाई की है, जोकि खिलाड़ी के पहले के कुछ फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छी है। अब देखना ये है कि इस विकेंड फिल्म कितनी की कलेक्शन कर सकता है।

यह भी पढ़ें: करण अर्जुन' की चुलबुली 'बिंदिया' Mamta Kulkarni को महामंडलेश्वर की पदवी, अब कहलाएंगी ममता नंद गिरी

अक्षय कुमार और वीर पहारिया का दिखा ब्रोमेंस

अक्षय कुमार के फैंस उनकी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहा है। वहीं, इस फिल्म से एक्टर वीर पहारिया ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया हैं और लोगों को उनका रोल काफी पसंद भी आ रहा है। एक्टर ने पहली मूवी से ही लोगों को अपनी दीवाना बना लिया है। बता दें, स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहारिया के बीच जबरदस्त दोस्ती देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: क्या ओपनिंग डे पर Sky Force का चलेगा जादू? इतनी करेगी कमाई

Advertisment
Advertisment