Advertisment

'Spider Man' कपल ने की सगाई, जेंडाया ने टैटू फ्लॉन्ट कर लूटी लाइमलाइट

टॉम हॉलैंड और जेंडाया ने सगाई कर ली है। इस खबर से लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। बता दें, इन दोनों ने अपने रिश्ते की शुरूआत 2021 में की थी, जिसके बाद से पूरी दुनिया को उनके एक साथ होने की चाह थी।

author-image
Ojaswi Tripathi
engagement

engagement Photograph: (GOOGLE)

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने फिल्म स्पाइडर मैन नहीं देखी होगी। इस फिल्म के साथ-साथ उसके को-स्टार्स भी काफी फेमस है। वहीं, हॉलीवुड एक्टर्स और वर्ल्ड फेमस कपल जेंडाया और टॉम हॉलैंड के रिलेशनशिप की खबरें हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। यह अलग बात है कि इन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सभी के सामने स्वीकारा नहीं किया है, लेकिन लोगों को कही न कही इनके रिश्ते की सच्चाई मालुम है। इसी के साथ एक ऐसा खबर सामने आया है, जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं।

कपल ने किया प्राइवेट इंगेजमेंट

आपको बता दें, टॉम हॉलैंड और जेंडाया ने सगाई कर ली है। इस खबर से लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। बता दें, इन दोनों ने अपने रिश्ते की शुरूआत 2021 में की थी, जिसके बाद से पूरी दुनिया को उनके एक साथ होने की चाह थी। वहीं, टॉम हॉलैंड और जेंडया ने अपनी सगाई के बारे में अभी तक ऐसा कुछ कहा नहीं है। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों ने काफी क्लोज सेरेमनी की है। यहां तक की उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले भी इस सेरेमनी में शामिल नहीं हुए थे। 


जेंडाया ने फ्लॉन्ट किया बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू

बता दें, इनकी इंगेजमेंट की खबर  82वें गोल्डन ग्लोब्स से सामने आई है, जहां जेंडाया के हाथों में एक बड़ी हीरे की अंगूठी देखने को मिली।  मेगा शो के रेड कार्पेट के दौरान जब लॉस एंजेलिस टाइम्स के रिपोर्टर ने एक्ट्रेस ने रिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम के टैटू को भी फ्लॉन्ट किया। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, टॉम हॉलैंड ने जेंडाया को 2024 में क्रिसमस के मौके पर उन्हें अमेरिका में प्रपोज किया था। बताया जा रहा है कि जेंडाया की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 1.71 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें: Rasha के Debut फिल्म का हुआ ट्रेलर लॉन्च, 'ऊई अम्मा' गाने ने काटा बवाल

Advertisment

बता दें, साल 2021 में इस कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। कपल के फैंस दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं। अब जेंडाया और टॉम हॉलैंड की सगाई की खबर सुनते ही फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। सगाई की खबरों के बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देनी शुरू कर दी है। जेंडाया और टॉम हॉलैंड की यह सगाई फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की बात है।

Advertisment
Advertisment