Advertisment

Agra Crime Story: एक और खौफनाक वारदात! रील्स के जुनून ने ली पत्नी की जान, पहले काटा गला, फिर शव के साथ गुज़ारे 3 दिन!"

आगरा में एक खौफनाक घटना में पति शक्ति ने शक के चलते अपनी पत्नी पार्वती की हत्या कर दी और उसके शव के साथ तीन दिन तक कमरे में रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो। आइए जानते हैं पूरी वारदात...

author-image
Ajit Kumar Pandey
WIFE AND HUSBAND

AGARA MURDER CASE UPDATE

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

Crime | Brutal Crime Stories | crime latest story : वेस्ट यूपी के जिला आगरा का एक मामला सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक पति का शक इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर तीन दिन तक उसके शव के साथ ही कमरे में सोता रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो... आइए जानते हैं पूरी वारदात...

क्या था वो शक जिसने बना दिया हत्यारा ?

ई-रिक्शा चालक शक्ति (30) को अपनी पत्नी पार्वती (उर्फ शिवानी) पर शक हो गया था कि वह किसी और से रिश्ता रखती है। पार्वती को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक था, जिसके लिए वह अक्सर दूसरे पुरुषों से बात करती थी। यही बात शक्ति को चुभती थी।

झगड़े से हत्या तक का सिलसिला

पुलिस को आरोपी ने बताया कि पत्नी अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थी। कुछ दिन पहले वह भोपाल चली गई थी, जहाँ से शक्ति उसे मनाकर लाया। लेकिन फिर वह बिना बताए कैला देवी मंदिर चली गई। इसी गुस्से में आकर शक्ति ने रविवार सुबह उसका मुँह कपड़े से बाँध दिया और चाकू से गला रेत डाला।

"कहीं बच न जाए..."

खौफनाक बात ये है कि शक्ति ने सिर्फ गला ही नहीं काटा, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि पत्नी बिल्कुल न बच पाए, उसने ब्लेड से उसकी कलाई की नसें भी काट दीं। फिर वह शव के पास ही सोता रहा, जबकि बाहर पड़ोसियों से नॉर्मल बातें करता रहा।

मोबाइल बेचकर पी शराब!

Advertisment

हत्या के बाद शक्ति ने पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और उस पैसे से शराब पीकर घर लौटा। तीन दिन बाद जब पत्नी की बहन घर आई, तो उसने शव देखा और चीख पड़ी। इसके बाद शक्ति फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्या छिपा है इसके पीछे ?

सवाल ये है कि क्या सच में पार्वती के अवैध संबंध थे या फिर शक्ति का शक ही उसकी मौत का कारण बना? पुलिस जाँच कर रही है, लेकिन ये मामला सोशल मीडिया के जुनून और शक की खतरनाक हद को उजागर करता है।

crime latest story Brutal Crime Stories Crime
Advertisment
Advertisment