/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/SVgbULqsB2eFVWHhrY64.jpg)
CBI Raid
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-एनसीआर में 9 जगहों और हरियाणा के हिसार में दो जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई की यह छापेमारी साइबर क्राइम से संबंधित एक जांच के तहत की गई। इस दौरान टीमों ने डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ लैपटॉप, एक करोड़ की नगदी, डॉलर आदि बरामद किया हैं।
PHOTO | CBI seized cash of Rs 1.08 crore, foreign currency worth USD 1000 at 11 locations in Delhi and Haryana in connection with a case of cryptocurrency fraud: officials.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2025
(Photo Source: Third Party) pic.twitter.com/hdupRIjVjW
क्रिप्टो फ्रॉड से जुड़ा मामला
सीबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यह अभियान आरसी 14/2023 के तहत चल रहा है, जो भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी और 420 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66डी के तहत पंजीकृत था। विश्वसनीय सूत्रों से सीबीआई को जानकारी मिली थी कि आरोपी सरकारी अधिकारियों के रूप में खुद को पेश कर और क्रिप्टो फ्रॉड करने के लिए कंप्यूटर संसाधनों और क्रिप्टो उपकरणों का उपयोग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:Supreme Court ने कहा, आरोपी को जेल में रखने के लिए पीएमएलए का दुरुपयोग बंद हो
विदेशियों को भी बना रहे थे शिकार
इसके अलावा, वे भारत और विदेशों में लोगों को धोखा दे रहे थे, उन्हें नकली तकनीकी सहायता प्रदान कर और क्रिप्टो करेंसी के रूप में पैसे ट्रांसफर करने के लिए धोखाधड़ी से प्रेरित कर रहे थे। इसके बाद यह धन कई क्रिप्टो वॉलेट्स के माध्यम से मार्गदर्शित किया गया और नकदी में बदल दिया गया। सीबीआई ने पहले ही इस मामले में आरोपपत्र दायर किया है, जिसमें तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 और 384, साथ ही आईटी अधिनियम की धारा 66डी के तहत आरोप लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi: CBI का बड़ा एक्शन! घोटाले के आरोप में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 6 अधिकारी गिरफ्तार
ये हुई बरामदगी
दोनों राज्यों में हुए छापेमारी के दौरान, सीबीआई ने महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए हैं। जिनमें छह लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और एक आईपैड जब्त किया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कंप्यूटर प्रोग्राम्स का इस्तेमाल कर वीओआईपी कॉल्स कर रहे थे और डार्कनेट तक पहुंच प्राप्त कर रहे थे। इसके अलावा, सीबीआई ने 1.08 करोड़ रुपये की नकदी, एक हजार अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा और 252 ग्राम सोना भी जब्त किया। सीबीआई ने बताया कि यह जांच अभी जारी है।