Advertisment

Mumbai क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 10 करोड़ की कीमत के ड्रग्स जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने दादर इलाके के एक गेस्टहाउस पर छापेमारी करते हुए 5 किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया। इन ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

author-image
YBN News
MCB DRUGS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने दादर इलाके के एक गेस्टहाउस पर छापेमारी करते हुए 5 किलो एमडी ड्रग्स जब्त किया। इन ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, जहांगीर शाह आलम शेख (मुंबई निवासी) और सेनॉल शेख (पश्चिम बंगाल निवासी) को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम अब इस मामले की और जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: https://youngbharatnews.com/bareilly/uncle-and-nephew-arrested-for-smuggling-by-taxi-cocaine-worth-rs-485-crore-recovered-8677550

2.60 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स

इससे पहले 14 फरवरी को महाराष्ट्र के ठाणे की नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की थी। तीन अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में नारकोटिक्स सेल ने तकरीबन 2.60 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स जब्त की थी। जब्त ड्रग्स में एमडी और गांजे की बड़ी मात्रा शामिल थी।

इसे भी पढ़ें: https://youngbharatnews.com/delhi-assembly-election-2025/delhi-election-police-strictness-on-drug-addicts-drugs-and-rs-15-crore-cash-also-recovered-8663865

Advertisment

पुलिस की बड़ी कारवाई 

ठाणे शहर के शील डायघर इलाके में स्थित चेतन अपार्टमेंट के रूम नंबर 202 में छापेमारी की गई थी। पुलिस ने 1.109 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया था, जिसकी मार्केट वैल्यू दो करोड़ 25 लाख 45 हजार रुपये के करीब बताई गई थी। इस मामले में वारदात की जगह से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके नाम इलियास कुशहाल खान (19), अमान कमाल खान (21) और सैफ अली खान हैं।

वहीं, दूसरी कार्रवाई ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में नेवाली नाके पर की गई थी। यहां छापेमारी में 45 किलो के करीब गांजा जब्त किया गया था, जिसकी कुल कीमत 22 लाख 85 हजार रुपये बताई गई। इस मामले में भी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Advertisment
Advertisment