/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/tiCAtevGskvP5cJisbkF.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
मोबिलो के साथ साथ कई कोकीन बरामद की गई
बरेली। बारादरी पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर गिरफ्तार किया है। इनके पास से 817 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 4.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि पंजाब के रहने वाले एक युवक ने दिल्ली में दी थी। इस कोकीन को बरेली में किसी युवक को देनी थी। बारादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोहरा रोड पर रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के पास से दो लोगों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें-कुष्ठ रोगियों के प्रति सामाजिक भेदभाव न करने के लिए निकाली जागरूकता रैली
अमरोहा और दिल्ली के थे आरोपी
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अमरोह के बछारायूं गांव मोहनपुर निवासी 50 वर्षीय चरन सिंह पुत्र चेतराम और बछरायूं के मोहनपुर मंडी धनौरा निवासी 38 वर्षीय राज बहादुर पुत्र धर्म सिंह बताया है। चरन सिंह दिल्ली में ओला कंपनी में कार चलाता है। इस दौरान उसकी जान-पहचान पंजाब के सरनाम से हुई। उसने इस काम में रुपयों का मोटा मुनाफे का लालच देकर काम में शामिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार का ट्रेन से मोबाइल चोरी
817 ग्राम कोकीन बरामद हुए हैं।
पकड़े गए दोनों आरोपियों पर मुकदमें दर्ज हैं। राजबहादुर पर एक अमरोह और एक बारादरी में हुआ है। वहीं चरन सिंह पर बारादरी में दर्ज हुआ है। इसके अलावा इन आरोपियों के पास से पुलिस को 4.85 करोड़ की 817 ग्राम कोकीन, एक स्वीफ्ट डिजायर कार और दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-डीएम ने तहसील आंवला का किया औचक निरीक्षण
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय, चौकी प्रभारी रूहेलखण्ड राहुल पुण्डीर, चौकी प्रभारी जगतपुर विवेक कुमार, हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र राणा, मो असलम और कांस्टेबल अवनीश कुमार शामिल रहे।