/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/befunky-collage-45-2025-08-14-12-43-58.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मुंबई के एक कारोबारी ने दोनों पर करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जिसके बाद मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया गया है। शिकायत के अनुसार जूहू निवासी दीपक कोठारी जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर ने दावा किया है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था। कोठारी का आरोप है कि कंपनी को बिजनेस विस्तार के नाम पर दिया गया पैसा वास्तव में निजी खर्चों में खर्च कर दिया गया।
वकील ने लगाया छवि धूमिल करने का आरोप
शिल्पा और राज की ओर से उनके वकील प्रशांत पाटिल ने मामले पर बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सिविल प्रकृति का है, जिसमें पहले ही 4 अक्टूबर 2024 को NCLT (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) में निर्णय दिया जा चुका है। वकील के अनुसार निवेश एक इक्विटी डील थी और संबंधित कंपनी अब बंद हो चुकी है। परिसमापन (liquidation) प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और आवश्यक दस्तावेजों को समय-समय पर EOW को सौंपा गया है, जिसमें कैश फ्लो स्टेटमेंट और वित्तीय रिपोर्ट शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मामले को बेवजह आपराधिक रंग देकर सेलिब्रिटी कपल की छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है। उनके अनुसार, पिछले एक साल में कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट 15 बार पुलिस स्टेशन जाकर सभी दस्तावेज जमा कर चुके हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं राज कुंद्रा
यह पहला मौका नहीं है जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा किसी कानूनी विवाद में आए हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी और राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल भी जाना पड़ा था।हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से कोई आधिकारिक सार्वजनिक बयान नहीं आया है।
Advertisment