Advertisment

Rampur News: साइबर सेल ने धोखाधडी से गए वसूले 46510 रुपये वापस कराए

रामपुर साइबर सेल ने धोखाधड़ी करके 46510 रुपये ठग लेने के मामले में सक्रिय होकर आरोपियों को ट्रैस कर लिया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति से बात कराके उसे रुपये वापस करा दिए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पीड़ित को रुपये वापस कराने का पत्र देते साइबर सेल प्रभारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। साइबर सेल ने पीड़ित की धोखाधडी से गए 46510 रुपये को वापस कराया हैं। आवेदक मोहम्मद आसिफ निवासी मोहल्ला रसूलपुर स्वार जनपद के साथ 10 जनवरी को अज्ञात साइबर ठगों द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदक के साथ कुल 1,00,000 /- रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी। उक्त साइबर फ्राड के सम्बन्ध में आवेदक ने साइबर पोर्टल पर 11 जनवरी को शिकायत की थी।

Advertisment

आवेदक द्वारा अपनी साईबर शिकायत में उल्लेख किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल हैक करके आवेदक के साथ साईबर धोखाधड़ी कर कुल 1,00,000/- रुपये की धनराशी ले ली गयी थी, जब आवेदक को इसके बारे में जानकारी हुई तब आवेदक ने इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज करायी । पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान द्वारा साइबर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही किये जाने के क्रम में विद्यासागर मिश्र पुलिस अधीक्षक, अतुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी साइबर अपराध के कुशल निर्देशन में उक्त प्रकरण में साइबर सैल थाना स्वार द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त के खाते की जानकारी प्राप्त कर लगातार त्वरित कार्यवाही करते हुए 30 जून को आवेदक मो0 आसिफ उपरोक्त की साईबर फ्राड हुई कुल धनराशी 1,00,000/-  रूपये में से 46510/- रुपये आवेदक के खाते में वापस करायी गयी । शेष धनराशि वापस कराने के प्रयास जारी हैं। प्रभारी  निरीक्षक प्रदीप मालिक और  कांस्टेबल सुशील मान ने पैसे वापस कराए।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: रामपुर में तेज बारिश का अनुमान, कल भी मौसम रहेगा खराब

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Advertisment
Advertisment