Advertisment

Crime: दादी बनी डायन! सात माह के मासूम पोते को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

झारखंड के देवघर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने मासूम पोते की जान ले ली। सात माह के पोते की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी दादी पंचा देवी को गिरफ्तार किया है।

author-image
Pratiksha Parashar
deoghar child murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देवघर, आईएएनएस। 

Advertisment

झारखंड (Jharkhand) के देवघर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने मासूम पोते की जान ले ली। सात माह के पोते की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी दादी पंचा देवी को गिरफ्तार किया है। मृत शिशु के दादा बाजो यादव की भी तलाश की जा रही है। 

दादी के पास से गायब हुआ बच्चा

जानकारी के मुताबिक, ढाकोडीह गांव निवासी चंदन कुमार का सात माह का पुत्र शिवांश शनिवार 22 मार्च को दादा-दादी के पास खेल रहा था। वे उसे लेकर कहीं बाहर चले गए। कुछ घंटे बाद शिवांश की दादी पंचा देवी घर लौटीं, लेकिन उनके पास बच्चा नहीं था। बच्चे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद पूरी रात घर के आसपास बच्चे की तलाश होती रही, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

Advertisment

15 फीट गहरे गड्ढे में मिली मासूम की लाश

रविवार सुबह चार बजे बच्चे के पिता ने कुंडा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। सुबह में परिजन और गांव के लोग फिर बच्चे की तलाश के लिए निकले, तो गांव के पास एक सूखे तालाब के 15 फीट गड्ढे में बच्चे की लाश मिली। बच्चे के पिता चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी मां पंचा देवी ने उन्हें धमकी दी थी कि उनकी देखभाल अच्छे से नहीं करने पर वह बच्चे को मार देंगी।

जमीन पर पटक-पटककर की हत्या!

Advertisment

चंदन के इस बयान के आधार पर पुलिस ने बच्चे की दादी को गिरफ्तार कर लिया है। संदेह जताया जा रहा है कि बच्चे की जमीन पर पटककर हत्या की गई है और इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि पंचा देवी पहले भी दो साल के एक बच्चे की हत्या के मामले में जेल जा चुकी हैं। छह माह पहले ही वह जेल से बाहर आई थीं। इस बार उन पर अपने ही पोते की हत्या का आरोप लगा है।  बच्चे के दादा बाजो यादव की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Crime Jharkhand murder case
Advertisment
Advertisment