/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/sBpb3K7SR1w3Z6lLQ16g.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
Road Accident : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों हादसों में कुल सात लोगों की मौत होग गई। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक और घायल प्रयागराज कुंभ में स्नान करके घर लौट रहे थे। उत्तर प्रदेश के इटावा और मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं की एक कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं मध्य प्रदेश के सीधी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खाई में गिर गई।
Advertisment
महाकुभं से लौटते समय हुआ हादसा
इटावा जिले के जसवंत नगर में प्रयागराज कुंभ में स्नान कर राजस्थान लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एडिशनल एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले श्रद्धालु कुंभ से लौट रहे थे, तभी नगला कन्हई गांव के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। ये लोग कुंभ से स्नान करके भरतपुर लौट रहे थे। कार सवार लोग राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। पांचों लोग कुंभ से स्नान के बाद वापस अपने घर जा रहे थे।
Advertisment
14 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मूड़ा पहाड़ क्षेत्र में रविवार देर रात एक श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। रात दो बजे हुए इस हादसे की किसी को खबर नहीं लगी, जिससे घायलों को तीन घंटे तक मदद नहीं मिल पाई। सुबह पांच बजे स्थानीय लोगों ने घायलों को देखा और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सिंगरौली जिले के जयंत से प्रयागराज जा रहे आठ श्रद्धालु सवार थे। चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन 14 फीट गहरी खाई में गिर गया।
Advertisment
यह भी पढ़ें : रोडवेज और ईको टक्कर में दो की मौत, कई भीर घायल
तीन घंटे तक तड़पते रहे घायल
हादसे की सूचना देर से मिलने के कारण घायल सड़क पर तड़पते रहे। सुबह स्थानीय लोगों ने जब उन्हें देखा तब जाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीधी जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से नौ घायलों को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया।
प्रशासन की अपील यातायात नियमों का पालन करें
लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। कुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
Advertisment