Advertisment

Barmer: प्रेमिका को पाने की सनक में पत्नी की हत्या! बाथरूम में फंदे से लटकी मिली लाश

राजस्थान के बाड़मेर में एक 34 वर्षीय महिला की लाश घर के बाथरूम में फंदे से लटकी मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
Barmer woman suicide
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कराजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाड़मेर के रीको थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक 34 वर्षीय महिला की लाश घर के बाथरूम में फंदे से लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है, जबकि मायकेवालों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। हत्या और आत्मयहत्या की इस पहेली के बीच, अवैध संबंध का एंगल भी सामने आया है। 

पति का अवैध संबंध

मृतका कमला, हार्डवेयर कारोबारी मुकनाराम की पत्नी थी। जब कमला की मौत की खबर मिली तो सनसनी फैल गई। कमला के भाई हीराराम ने आरोप लगाया है कि पति मुकनाराम का एक महिला से अवैध संबंध चल रहा है। जब कमला इसका विरोध करती थी, तो मुकनाराम और उसका भाई ठाकराराम मिलकर उसके साथ मारपीट करते थे। कमला के भाई का दावा है कि मुकनाराम ने अपनी प्रेमिका को कार और अपने मार्ट में दुकान तक गिफ्ट कर रखी है।

पीट-पीटकर बेहोश किया

कमला के भाई हीराराम ने दावा किया कि दो महीने पहले भी बहन को इतनी बर्बरता से पीटा गया था कि वह बेहोश हो गई थी। घटना के बाद पीहल वालों ने उसका इलाज करवाया था। मृतका के परिजनों ने मुकनाराम के साथ ही उसके बड़े भाई ठाकराराम पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। कमला के भाई ने कहा कि ने कमला मुझे मारपीट के फोटो और वीडियो दिए थे, जिनमें शरीर पर गंभीर चोट के निशान साफ दिखते हैं। अब उसके मर्डर को सुसाइड बताया जा रहा है। हीराराम ने पुलिस को कुछ फोटो और वीडियो भी दिए हैं, जिसमें कमला रोती और चोट के निशान के साथ दिख रही है। 

घटना के वक्त पति घर में था

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 3 बजे रीको थाना पुलिस को सूचना मिली कि बलदेवनगर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए। घटना के समय कमला का पति मुकनाराम घर पर मौजूद था, जबकि उनके 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा स्कूल में थे।

धरने पर बैठे परिजन

Advertisment

मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने कमला की हत्या की है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। मृतका के परिजन बाड़मेर जिला अस्पताल की मर्चुरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। rajasthan news | crime news | murder 

murder crime news rajasthan news
Advertisment
Advertisment