Advertisment

सुधीर आत्महत्या मामला: एक माह बाद भी नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, धरना पर बैठे स्वजन

अल्हागंज के मोहल्ला बगिया निवासी सुधीर राठौर की आत्महत्या के एक महीने बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। स्वजन ने धरना देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Harsh Yadav
अल्हागंज में हाईवे किनारे धरने पर बैठे सुधीर राठौर के परिजन।

अल्हागंज में हाईवे किनारे धरने पर बैठे सुधीर राठौर के परिजन। Photograph: (अल्हागंज में हाईवे किनारे धरने पर बैठे सुधीर राठौर के परिजन।)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के अल्हागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया निवासी 28 वर्षीय सुधीर राठौर के परिजनों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सुधीर की आत्महत्या के एक महीने से अधिक समय बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में किया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है और उनकी गिरफ्तारी में देरी कर रही है।सुधीर राठौर ने 19 मई की रात को एक फेसबुक वीडियो अपलोड कर आत्महत्या कर ली थी। इस वीडियो में उसने अपनी आत्महत्या के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था। सुधीर के मुताबिक 10 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद ससुराल वालों ने उसके खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया था।

Advertisment

सुधीर ने वीडियो में आरोप लगाया था कि उसकी सास, साले और साढ़ू दहेज हत्या का केस वापस लेने और समझौते के नाम पर उससे 25 लाख रुपये ऐंठ चुके थे। इसके बावजूद वे उससे 15 लाख रुपये और मांग रहे थे। उसने यह भी बताया था कि केस के गवाह भी उससे पैसों की मांग कर रहे थे, जिससे वह गहरे अवसाद में था और अपनी जान देने को मजबूर हो गया।परिजनों के अनुसार, घटना के बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन तीन दिनों तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 22 मई को दोबारा थाने जाने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन तब से अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुधीर के पिता रामनरेश, माता रामा देवी, बहनें अंजुम, मोनिका, रोली, साधना, राधा व रितिका, मौसी गीता, मौसेरे भाई अनिल और मामा सुभाष सहित परिवार के सदस्य धरने पर बैठे थे।

परिजनों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। पुलिस ने धरना समाप्त करने के लिए परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। यह मामला स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है और परिजनों को न्याय की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

Advertisment

शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी

Advertisment
Advertisment