/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/high-level-inquiry-2025-07-05-08-42-41.png)
अल्हागंज में हाईवे किनारे धरने पर बैठे सुधीर राठौर के परिजन। Photograph: (अल्हागंज में हाईवे किनारे धरने पर बैठे सुधीर राठौर के परिजन।)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के अल्हागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया निवासी 28 वर्षीय सुधीर राठौर के परिजनों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सुधीर की आत्महत्या के एक महीने से अधिक समय बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में किया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है और उनकी गिरफ्तारी में देरी कर रही है।सुधीर राठौर ने 19 मई की रात को एक फेसबुक वीडियो अपलोड कर आत्महत्या कर ली थी। इस वीडियो में उसने अपनी आत्महत्या के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था। सुधीर के मुताबिक 10 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद ससुराल वालों ने उसके खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया था।
सुधीर ने वीडियो में आरोप लगाया था कि उसकी सास, साले और साढ़ू दहेज हत्या का केस वापस लेने और समझौते के नाम पर उससे 25 लाख रुपये ऐंठ चुके थे। इसके बावजूद वे उससे 15 लाख रुपये और मांग रहे थे। उसने यह भी बताया था कि केस के गवाह भी उससे पैसों की मांग कर रहे थे, जिससे वह गहरे अवसाद में था और अपनी जान देने को मजबूर हो गया।परिजनों के अनुसार, घटना के बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन तीन दिनों तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 22 मई को दोबारा थाने जाने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन तब से अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुधीर के पिता रामनरेश, माता रामा देवी, बहनें अंजुम, मोनिका, रोली, साधना, राधा व रितिका, मौसी गीता, मौसेरे भाई अनिल और मामा सुभाष सहित परिवार के सदस्य धरने पर बैठे थे।
परिजनों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। पुलिस ने धरना समाप्त करने के लिए परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। यह मामला स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है और परिजनों को न्याय की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी