Advertisment

वानखेड़े स्टेडियम से उड़ाई लाखों की IPL Jersey, मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई मर्चेंडाइज स्टोर से 6.52 लाख रुपये की 261 आईपीएल जर्सियों की चोरी हुई। सुरक्षा प्रबंधक फारुख असलम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

author-image
Suraj Kumar
IPL jersey news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम में स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 6.52 लाख रुपए की 261 आईपीएल जर्सी चोरी करने के आरोप में सुरक्षा प्रबंधक फारुख असलम खान (46) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 306 के तहत की गई है। पुलिस के अनुसार, बीसीसीआई कर्मचारी हेमंग भारत कुमार अमीन (44) ने शिकायत दर्ज कराई। अमीन ने आरोप लगाया कि फारुख ने स्टोर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आईपीएल टीमों की आधिकारिक जर्सी चुराईं। चोरी की गई 261 जर्सी की कुल कीमत 6,52,500 रुपये बताई गई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरु की 

मरीन ड्राइव पुलिस ने अमीन की शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, चोरी का माल बरामद करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि फारुख पर चोरी का आरोप गंभीर है और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। इस घटना के बाद वानखेड़े स्टेडियम जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बीसीसीआई का मर्चेंडाइज स्टोर दूसरी मंजिल पर स्थित है और यह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं, पुलिस ने फारुख असलम खान को मुख्य आरोपी बनाया है।

बीसीसीआई का मुख्‍यालय है वानखेड़े स्‍टेडियम 

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित एक ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम है। 1974 में स्थापित यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुख्यालय और मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है। मरीन ड्राइव के पास स्थित इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 33,000 दर्शकों की है। यह 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल सहित कई यादगार मैचों का गवाह रहा है, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराया था। आधुनिक सुविधाओं से लैस, स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होता है।

Advertisment
Advertisment