/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/rpT0mnm201n68QSns6FR.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह जीत विराट कोहली के लिए बेहद खास रही, जिन्होंने 18 साल बाद आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई। इस ऐतिहासिक जश्न के दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने गहरे प्रेम को भी व्यक्त किया और युवा खिलाड़ियों से इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी।
आरसीबी ने पंजाब को फाइनल में 6 रनों से हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए RCB को आमंत्रित किया। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रनों की संतुलित पारी खेली, जिससे टीम को एक मजबूत शुरुआत मिली। लियाम लिविंगस्टोन और जीतेश शर्मा ने भी अहम योगदान देते हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वे 6 रनों से लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके और हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली के लिए यह एक भावुक पल था।
कोहली 2008 से RCB का हिस्सा हैं और उन्होंने 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में हार का सामना किया था। इस बार ट्रॉफी जीतना उनके लिए अत्यंत भावनात्मक था। उन्होंने कहा, "यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यह जीत हमारी टीम के साथ-साथ फैंस की भी है। मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अनुभव और जुनून दिया। हर सीजन ट्रॉफी जीतने की कोशिश की, लेकिन आज का दिन मेरे लिए खास है।"
युवा खिलाड़ियों के लिए कोहली की सलाह
कोहली ने युवा खिलाड़ियों से अपील की, "मैं चाहता हूं कि आप टेस्ट क्रिकेट को सम्मान दें। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो पूरी दुनिया में आपकी इज्जत होती है। लोग आपसे हाथ मिलाते हैं और कहते हैं, ‘आपने खेल को शानदार तरीके से खेला।’ यदि आप विश्व क्रिकेट में सम्मान पाना चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएं और उसमें पूरी मेहनत लगाएं। जब आप मैदान से बाहर आएंगे, तो आपको दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का सम्मान मिलेगा।"
Virat Kohli full interview after RCB winning ipl trophy🏆🏆🏆🏆. #IPL2025#RCBvsPBKS#Finalpic.twitter.com/2LAtGqyETw
— Damon (@Damon190107) June 3, 2025
IPL | Virat