Advertisment

Kerala: बेरहम मां ने 3 साल की मासूम को नदी में फेंका, पुलिस के सामने उगला हत्या का राज

केरल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपनी तीन साल की बेटी को नदी में फेंक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई।

author-image
Pratiksha Parashar
Kerala child Murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कोच्चि, आईएएनएस। केरल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपनी तीन साल की बेटी को नदी में फेंक दिया। संध्या नाम की महिला ने दोपहर करीब 3:30 बजे अपनी बच्ची कल्याणी को स्थानीय आंगनवाड़ी से लिया था। जब संध्या अकेली लौटी, तो उसकी मां एली ने कल्याणी के बारे में पूछा। एली के मुताबिक, "संध्या ने मुझे बताया कि कल्याणी चली गई है।" हालांकि, बाद में संध्या ने लोगों को बताया कि कल्याणी बस से लापता हो गई।

Advertisment

पुलिस पूछताछ में कबूला सच 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कल्याणी की तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि संध्या को चालक्कुडी नदी के पास देखा गया है। पूछताछ के दौरान संध्या ने अपनी बच्ची को नदी में फेंकने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने संध्या को हिरासत में ले लिया और स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे शव को बाहर निकाला।

मानसिक रूप से अस्वस्थ नहीं थी

Advertisment

पुलिस के अनुसार, संध्या के पति सुभाष ने कहा कि वह उसकी बात नहीं मानती थी और पारिवारिक समस्याओं को इस अपराध का कारण बताया गया।सुभाष ने कहा, "संध्या केवल अपनी बहन और मां की बात सुनती थी। अब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, जो कि गलत है। वह बिल्कुल ठीक थी।" पड़ोसी अशोकन ने बताया कि पिछले दिनों संध्या ने कल्याणी को जहर वाली आइसक्रीम खिलाने की कोशिश की थी, लेकिन उसके बड़े बच्चे ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया। अशोकन ने बताया, "यह बात पुलिस के संज्ञान में लाई गई और संध्या को काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया है।"

पुलिस हिरासत में आरोपी मां

आपको बता दें कि कल्याणी की शिक्षिका सौम्या सदमे में है। सौम्या ने बताया, "पिछले 18 महीनों से हम एक परिवार की तरह थे। बच्चे आपस में घुलमिल गए थे और दिन में जब वे यहां होते थे, तो खुश रहते थे। हमें इस बात का सदमा लगा है कि कल्याणी, जो कल तक हमारे साथ थी, अब हमारे बीच नहीं है।" संध्या फिलहाल यहां के नजदीकी स्थानीय पुलिस स्टेशन की हिरासत में है और एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी दर्ज कर सकती है। कल्याणी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव को सुभाष को सौंप दिया जाएगा।

Advertisment

 Crime | crime news | murder news 

crime news Crime murder news
Advertisment
Advertisment