Advertisment

जेल में सिलाई सीखेगी पति के टुकड़े-टुकड़े करने वाली मुस्कान रस्तोगी, साहिल करेगा ये काम

10 दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार मुस्कान और साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट किया गया है। जेल में उन्हेंं काम देने का फैसला भी लिया गया है। कातिल मुस्कान सिलाई सीखेगी, तो वहीं साहिल खेती करेगा। 

author-image
Pratiksha Parashar
muskan and sahil
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

Meerut Murder Case: मेरठ के सनसनीखेज हत्याकांड से हर कोई दहला हुआ है। सौरभ हत्याकांड के कुख्यात आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला सलाखों के पीछे हैं। शनिवार को उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। 10 दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट किया गया है। जेल में मुस्कान और साहिल को अब काम देने का फैसला भी लिया गया है। कातिल मुस्कान सिलाई सीखेगी, तो वहीं साहिल खेती करेगा। 

मुख्य जेल में शिफ्ट हुए मुस्कान और साहिल

शुरुआती  10 दिनों तक बंदियों को जेल की मुलाहिजा बैरक में रखने का नियम है। मुस्कान और साहिल को भी गिरफ्तारी के बाद मुलाहिजा बैरक में ही रखा गया था, 10 दिन बीतने के बाद उन्हें मुख्य जेल में अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट कर दिया गया है। जेल में मुस्कान का नया पता 12 बी बैरक है और साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18ए बैरक है। आपको बता दें कि मुस्कान और साहिल को वकील भी मिल गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रेखा जैन को मुस्कान-साहिल का केस लड़ने के लिए नामित किया है। 

Advertisment

मुस्कान और साहिल करेंगे ये काम

पति के टुकड़े-टुकड़े करने वाली मुस्कान रस्तोगी ने जेल में सिलाई सीखने की इच्छा जताई है। अब मुस्कान को सिलाई-कढ़ाई के ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, साहिल शुक्ला ने खेती करने का आग्रह किया है। अब साहिल जेल में सब्जियां उगाएगा। जेल से साहिल और मुस्कान को लेकर बड़ी जानकारी (meerut muskan news) सामने आयी है। साहिल और मुस्कान जेल नियमों का पालन कर रहे हैं। उनकी दिनचर्या में भी सुधार आया है। वे जेल में टीवी देखते हैं, अखबार पढ़ते हैं और नशे की गिरफ्त से बाहर होने की कोशिश भी कर रहे हैं। अब उन्होंने काम करने की इच्छा भी जताई है।

मेरठ का सौरभ हत्याकांड

Advertisment

गौरतलब है कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या को अंजाम दिया था। 3 मार्च को सौरभ का मर्डर करने के बाद दोनों ने मिलकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद उसे प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया था। हत्या की इस खौफनाक वारदात (Husband Murder Case) को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल चले गए थे। जब वापस लौटे तो इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिससे हर कोई दहल उठा।

Crime meerut murder case Husband Murder Case meerut muskan news
Advertisment
Advertisment