/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/sonam-ka-laptop-3-2025-06-26-11-54-34.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Murder Case) को एक महीना बीत चुका है, लेकिन पुलिस की जांच अब भी जारी है। इस मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों ने पुलिस के सामने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब ढूंढ पाना मुश्किल है। इस बीच क्राइम ब्रांच ने इंदौर के एक नाले से सोनम (Sonam) का लैपटॉप बरामद किया है। इस लैपटॉप की तलाश कई दिनों से चल रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसी नाले से राजा रघुवंशी का मोबाइल फोन, सोनम को दी गई देसी पिस्टल और कुछ सोने के जेवर भी बरामद किए गए हैं।
आरोपी शिलोम की निशानदेही पर मिले अहम सुराग
बताया जा रहा है कि आरोपी शिलोम की निशानदेही पर यह बरामदगी हुई है। उसने पुष्टि की है कि यही वह लैपटॉप है, जिसे उसने नाले में फेंका था। लैपटॉप को टेक्निकल टीम ने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच शुरू हो चुकी है।
खुल सकते हैं कई राज
जांच टीम का मानना है कि इस लैपटॉप से केस से जुड़े कई राज सामने आ सकते हैं। साथ ही आरोपियों के बीच हुई कॉल और मैसेज की पूरी तकनीकी जांच भी पूरी कर ली गई है। ये सबूत कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान पेश किए जाएंगे। पुलिस ने सोनम के करीबी दोस्तों और संपर्कों की भी जानकारी जुटा ली है।
हत्या की मंशा अब भी रहस्य
राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को शिलांग में हुई थी, जब वे अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे। हत्या के बाद उनका शव 200 फीट गहरी खाई में फेंक दिया गया था। इस मामले में अब तक सोनम समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या की असली वजह क्या थी। राजा के परिजनों ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की है और इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही है। सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश इंदौर में ही रची गई थी और आरोपी राज ने अपने साथियों के जरिए पिस्टल भिजवाई थी। हत्या के बाद सभी आरोपी शिलांग से फरार हो गए थे। Raja Murder Latest Update | raja raghuvanshi murder case | sonam raja raghuwanshi | meghalaya murder mystery
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)