/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/tXmy5q7REXorsCTbwfcG.jpg)
पति के टुकड़े-टुकड़े कर मौत के घाट उतारने वाली मुस्कान रस्तोगी चर्चाओं में है। आरोपी मुस्कान और साहिल के कई वीडियोज सामने आये हैं। अब मुस्कान का एक नया वीडियो सुर्खियों में है। आरोपी मुस्कान रस्तोगी का ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ये वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।
थानेदार और मुस्कान का वीडियो
आरोपी मुस्कान और ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से बनाकर अपलोड किया गया है। थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने के इरादे से किसी ने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाला है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल
प्रियांशु रॉक्स नामक इंस्टाग्राम आईडी से यह एआई जनरेटेड आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में दोनों को डांस और किस करते हुए दर्शाया गया है। वर्दी पहने हुए इंस्पेक्टर का वीडियो मुस्कान के साथ गलत तरीके से पेश किया गया है। पुलिस ने प्रियांशु के खिलाफ 66 आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच साइबर थाने को सौंपी गई है। आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मेरठ का सनसनीखेज हत्याकांड
गौरतलब है कि सौरभ हत्याकांड (meerut murder case) को अंजाम देने वाली मुस्कान रस्तोगी (meerut muskan news) और साहिल शुक्ला सलाखों के पीछे हैं। दोनों ने मिलकर सौरभ की बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या की थी। मर्डर के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया था और सीमेंट से सील कर दिया था। इस वारदात को अंजाम देकर दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे। कुछ दिन बाद जब इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ तो दोनों को गिरफ्तार किया गया। साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं। अब उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट किया जा चुका है और उन्हें अन्य कैदियों की तरह काम भी सौंपा जा रहा है। मुस्कान और साहिल ने जेल अधीक्षक को चिट्ठी लिखकर वकील की मांग की थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रेखा जैन को साहिल और मुस्कान का वकील बनायाा है।