Advertisment

सलाखों के पीछे से साहिल का नया लुक आया सामने....

सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी साहिल और मुस्कान सलाखों के पीछे हैं। जेल से साहिल और मुस्कान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब सलाखों के पीछे से साहिल का नया लुक सामने आया है।

author-image
Pratiksha Parashar
sahil, muskan, sahil murder case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी साहिल और मुस्कान सलाखों के पीछे हैं। जेल से साहिल और मुस्कान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब सलाखों के पीछे से साहिल का नया लुक सामने आया है। नई तस्वीर में साहिल को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। आरोपी साहिल ने जेल अधिकारियों से खास डिमांड की थी, जिसके बाद उसका लुक पूरी तरह बदल गया है।

साहिल के लंबे बाल काटे

जेल में साहिल के लंबे-लंबे बाल काट दिए गए हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक, साहिल ने खुद अपने बाल कटवाने की इच्छा ज़ाहिर की थी। साहिल के अनुरोध के बाद जेल प्रशासन ने उसके बाल कटवा दिए हैं। साहिल गंजा नहीं हुआ है, बल्कि उसके बाल छोटे-छोटे काटे गए हैं। जेल अनुशासन के तहत ये प्रक्रिया की गई है। 

Advertisment

साहिल से मिलने पहुंची नानी

गिरफ्तारी के बाद साहिल से मिलने के लिए पहली बार कोई परिजन पहुंचा। साहिल से मिलने के लिए उसकी बूढ़ी नानी चौधरी चरण सिंह कारागार पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक, वे साहिल के लिए कुछ कपड़े और खाने का सामान लेकर आईं थीं। बता दें कि जेल में परिजनों को कैदियों से मिलने की अनुमति होती है। जेल मैनुअल के तहत नानी ने साहिल से मुलाकात की है।

मेरठ का सौरभ हत्याकांड

Advertisment

गौरतलब है कि साहिल और मुस्कान ने मेरठ में सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोनों ने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे ड्रम में सील कर दिया गया था। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल चले गए थे। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की थी। बता दें कि मुस्कान और साहिल का अवैध प्रेम संबंध था। दोनों नशे के भी आदी हैं। जेल में उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में ले जाया जाता है। उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है। 

crime news meerut murder case muskan case saurabh
Advertisment
Advertisment