Advertisment

सौरभ राजपूत हत्याकांड: जेल में भी नशे के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल, सुरक्षा व्यवस्था पर मंडराया खतरा!

सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला जेल में भी ड्रग्स की तलब से तड़प रहे हैं। उनकी हिंसक प्रवृत्ति और मानसिक अस्थिरता ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। नशा मुक्ति केंद्र में इलाज जारी है, जबकि जेल सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

author-image
Vibhoo Mishra
हत्या
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन नेटवर्क।

बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी बने मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला अब जेल प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुके हैं। जहां एक तरफ हर दिन मामले से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेल में दोनों की ड्रग्स की तलब, हिंसक व्यवहार और मानसिक अस्थिरता ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। अब न सिर्फ इनकी निगरानी बढ़ा दी गई है, बल्कि अन्य कैदियों की सुरक्षा भी एक नई चुनौती बन गई है।

जेल में भी ड्रग्स की तलब, खाना ठुकराया

जेल सूत्रों की मानें तो साहिल ने जेल के अस्पताल में जमकर हंगामा किया और मारिजुआना की मांग की, वहीं मुस्कान ने मॉर्फिन इंजेक्शन मांगा। दोनों पहले से ही नियमित रूप से इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स का सेवन करते थे। जेल अधिकारियों ने बताया कि दोनों को फिलहाल नशा मुक्ति केंद्र में रखा गया है, जहां विशेषज्ञों की टीम इलाज कर रही है। मेडिकल टीम का कहना है कि इन दोनों को सामान्य स्थिति में लौटने में कम से कम 10 दिन का समय लग सकता है।

अन्य कैदियों की सुरक्षा भी बनी चुनौती

जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है, ताकि वे एक-दूसरे से संपर्क न कर सकें। साथ ही अन्य कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए बैरकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एक जेल अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोनों की मानसिक स्थिति अस्थिर है, और यह आशंका है कि वे खुद को या अन्य कैदियों को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

ड्रग्स और इश्क का घातक मेल

यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि नशे और अवैध संबंधों का खतरनाक मेल है। मुस्कान रस्तोगी, जो सौरभ राजपूत की पत्नी थी, का साहिल शुक्ला से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों नशे में इतने डूब चुके थे कि उन्होंने हत्या को ही समस्या का समाधान समझा। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, दोनों ने सौरभ को पहले नशीला पदार्थ दिया और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव के टुकड़े, फिर हिमाचल की ट्रिप

Advertisment

हत्या के बाद कहानी और भी डरावनी हो जाती है। मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव को टुकड़ों में काटा और उसे एक ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए, जहां वे बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे थे, होली खेल रहे थे और केक काट रहे थे। 17 मार्च को जब दोनों मेरठ लौटे, तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

muskan sorabh news meerut murder news meerut murder case saurabh rajpoot case meerut murder case update
Advertisment
Advertisment