Advertisment

Noida Crime News: फेज-1 पुलिस की चेन स्नेचर से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, दिल्ली एनसीआर में करता था वारदात

नोएडा फेस-पुलिस ने सेक्टर-ए के पास चेकिंग के दौरान एक चेन स्नेचर का पीछा किया, जो बाइक पर भागने की कोशिश कर रहा था और मीटर बाद बाइक गिर गई।

author-image
Ajit Kumar Pandey
NOIDA CRIME
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता ।Noida थाना फेस-1 पुलिस सेक्टर-15ए के पीछे गंदे नाले को जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी। सेक्टर-16 की तरफ से एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। इसे रूकने का इशारा करने पर व्यक्ति अपनी बाइक को वापस पीछे मोड़कर सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा करीब 600 मीटर तक पीछा करने पर बाइक फिसलकर गिर गई। जिस पर उसके द्वारा भागने के प्रयास किया। 

वार्निंग देने पर चलाई गोली

Crime : पुलिस ने वार्निंग दी कि अपने आप को सरेंडर कर दो। इतना सुनते ही बदमाश ने Police पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायर किया। बदमाश के पैर में गोली लगी। वो जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश की पहचान मनीष कुमार निवासी  जिला बक्सर, बिहार वर्तमान पता नया बास सेक्टर-16 हुई। 

दिल्ली और नोएडा में सक्रिय

इसके  कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, चोरी/लूट के 02 मोबाइल फोन, लूटे गए मोबाइल फोन को बेचने से 1500 रुपये और चोरी की बाइक बरामद की गई। इस बाइक के संबंध में थाना शकरपुर ईस्ट दिल्ली में मुकदमा है।

बरामद रुपये छीने गए फोन को बेचने से प्राप्त है, इसके संबंध में थाना फेस-1 नोएडा में मुकदमा दर्ज है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके डेटा को अन्य राज्यों और जनपदों को भेजा गया है। वहां से इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

Crime Noida Police
Advertisment
Advertisment