/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/06tIDQ42dLGVFgxRkT4L.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने सोनम समेत राजा रघुवंशी मर्डर केस के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा था कि सोनम ने ही मर्डर किया है, हालांकि सोनम खुद को विक्टिम बता रही है, जिससे केस की गुत्थी उलझी हुई नजर आ रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब आरोपियों में से एक आनंद कुर्मी को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है। मेडिकल के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
VIDEO | Raja Raghuvanshi Murder Case: One of the accused, Anand Kurmi, being taken for medical examination from Indore Police Crime Branch office.#RajaRaghuvanshi#SonamRaghuvanshi
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/V7Hl7BYX68
हत्या के बाद पुलिस के शिकंजे में
आनंद कुर्मी, राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों में से एक है। आनंद कुर्मी को इंदौर पुलिस अपराध शाखा कार्यालय से मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। आनंद कुर्मी को सागर जिले के बीना से गिरफ्तार किया था। वह शिलांग में राजा की हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपने पैतृतक गांव लौट आया था।
कौन है आनंद कुर्मी?
आनंद कुर्मी मूल रूप से सागर जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का निवासी है। उसके पिता दौलतराम कुर्मी और चाचा करीब दो दशक पहले रोजगार की तलाश में इंदौर चले गए थे। उस समय आनंद केवल एक साल का था। परिवार का इंदौर और गांव दोनों जगह आना-जाना बना रहा। बताया जाता है कि आनंद ने किशोरावस्था में ही काम करना शुरू कर दिया था ताकि घर का खर्च चला सके। फिलहाल वह इंदौर में एक निजी स्टोर में काम कर रहा था।
हत्या के बाद चाचा के ससुराल में छिपा था आनंद
आनंद के चाचा, भगवान दास कुर्मी, खिमलासा थाना क्षेत्र के बसाहारी गांव में अपनी ससुराल में रहते हैं। आरोपी ने इसी रिश्ते का फायदा उठाकर शिलांग से सीधे अपने चाचा के घर में पनाह ली, ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस ने लोकेशन ट्रेसिंग के ज़रिए आनंद की पहचान की और फिर उसके छिपे हुए स्थान तक पहुंच गई। पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर जिले से उसे सोमवार सुबह करीब 11 बजे पकड़ा। पूछताछ के बाद आनंद को इंदौर लाया गया। अब उसका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। meghalaya murder case | meghalaya murder mystery | raja raghuvanshi murder | raja raghuvanshi and sonam