Advertisment

Raja Murder Case: कत्ल के बाद चाचा के ससुराल में छिपा था आनंद, मेडिकल टेस्ट के लिए ले गई पुलिस

राजा मर्डर केस के आरोपी आनंद कुर्मी को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है। आरोपी मेघालय में राजा की हत्या करने के बाद वहां से भागकर अपने चाचा के ससुराल में छिपा था।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
anand kurmi, raja raghuvanshi murder case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कराजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने सोनम समेत राजा रघुवंशी मर्डर केस के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा था कि सोनम ने ही मर्डर किया है, हालांकि सोनम खुद को विक्टिम बता रही है, जिससे केस की गुत्थी उलझी हुई नजर आ रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब आरोपियों में से एक आनंद कुर्मी को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है। मेडिकल के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। 

हत्या के बाद पुलिस के शिकंजे में

आनंद कुर्मी, राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों में से एक है। आनंद कुर्मी को इंदौर पुलिस अपराध शाखा कार्यालय से मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। आनंद कुर्मी को सागर जिले के बीना से गिरफ्तार किया था। वह शिलांग में राजा की हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपने पैतृतक गांव लौट आया था।

Advertisment

कौन है आनंद कुर्मी?

आनंद कुर्मी मूल रूप से सागर जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का निवासी है। उसके पिता दौलतराम कुर्मी और चाचा करीब दो दशक पहले रोजगार की तलाश में इंदौर चले गए थे। उस समय आनंद केवल एक साल का था। परिवार का इंदौर और गांव दोनों जगह आना-जाना बना रहा। बताया जाता है कि आनंद ने किशोरावस्था में ही काम करना शुरू कर दिया था ताकि घर का खर्च चला सके। फिलहाल वह इंदौर में एक निजी स्टोर में काम कर रहा था।

हत्या के बाद चाचा के ससुराल में छिपा था आनंद

Advertisment

आनंद के चाचा, भगवान दास कुर्मी, खिमलासा थाना क्षेत्र के बसाहारी गांव में अपनी ससुराल में रहते हैं। आरोपी ने इसी रिश्ते का फायदा उठाकर शिलांग से सीधे अपने चाचा के घर में पनाह ली, ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस ने लोकेशन ट्रेसिंग के ज़रिए आनंद की पहचान की और फिर उसके छिपे हुए स्थान तक पहुंच गई। पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर जिले से उसे सोमवार सुबह करीब 11 बजे पकड़ा।  पूछताछ के बाद आनंद को इंदौर लाया गया। अब उसका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। meghalaya murder case | meghalaya murder mystery | raja raghuvanshi murder | raja raghuvanshi and sonam 

meghalaya murder case meghalaya murder mystery raja raghuvanshi murder raja raghuvanshi and sonam
Advertisment
Advertisment