Advertisment

Raja Murder Case: क्यों ढूंढ रही है शिलांग पुलिस सोनम का काला बैग, इसमें कौन सा राज छिपा है?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जांच के सिलसिले में पुलिस इंदौर पहुंची है और सोनम के मायके और ससुराल में पूछताछ की है। सोनम और राज ने हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
SONAM RAGHUVANSHI

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कराजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Murder Case) हर दिन नए मोड़ ले रहा है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस सनसनीखेज हत्याकांड में नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस अब जांच के लिए इंदौर (Indore) पहुंची है। सोनम के मायके और ससुराल में पूछताछ की जा रही है। सोनम और राज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन अब भी ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब मिलना बाकी हैं। 

Sonam and Raja Raghuvanshi file photo
Photograph: (Google)

संदिग्ध सूटकेस की जांच-पड़ताल

Advertisment

शिलांग पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को सोनम रघुवंशी के मायके में दबिश दी। यहां एक सूटकेस मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सोनम इस सूटकेस को पहले ससुराल लेकर गई थी और बाद में वापस मायके ले आई। पुलिस को शक है कि इस सूटकेस में हत्या से जुड़े अहम सुराग हो सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सोनम के परिवार से पूछताछ 

पुलिस ने सोनम के माता-पिता और भाई से लंबी पूछताछ की। बंद कमरे में सोनम की मां, पिता और भाई गोविंद से अलग-अलग पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सवाल किए गए कि सोनम का व्यवहार कैसा था, वह कितनी बार घर आती-जाती थी, और पारिवारिक व्यवसाय में उसकी कितनी भागीदारी थी। पुलिस सोनम के भाई गोविंद को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। 

Advertisment

सोनम का काला बैग कहां गया?

राजा की हत्या के बाद सोनम एक काला बैग लेकर भागी थी, जिसमें उसके तीन मोबाइल थे। जब उसे गाजीपुर से पकड़ा गया तो उसके पास कोई बैग या फोन नहीं था। पुलिस इस बैग की भी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक यह बैग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस लगातार इस बैग की तलाश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे अहम सुराग मिल सकते हैं। 

कौन दे रहा था सोनम का साथ?

Advertisment

अब पुलिस के सामने कुछ जटिल सवाल हैं, जिनके जवाब मिलना बाकी हैं। सोनम के साथ गाजीपुर तक कौन था? वाराणसी से लेकर शिलांग तक उसका नेटवर्क कौन चला रहा था? उजाला यादव द्वारा देखे गए दो अंजान युवक कौन थे? क्या इन सबने फर्जी नाम से सिम कार्ड लिए थे ताकि ट्रेस न हो सकें?

फ्लैट की छानबीन और राजा के परिवार से पूछताछ

शिलांग पुलिस ने राजा की मां और भाइयों से एक घंटे तक पूछताछ की। उनसे सोनम के व्यवहार, हनीमून के दौरान उसके बर्ताव और हत्या के पहले की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस ने वह फ्लैट भी छाना जहां सोनम हत्या के बाद रुकी थी।

Advertisment
Advertisment